Government Exams After 12th: देखें उन परीक्षाओं की लिस्ट, जिन्हें देकर मिलेगी सरकारी नौकरी

Government Exams After 12th: देखें उन परीक्षाओं की लिस्ट, जिन्हें देकर मिलेगी सरकारी नौकरी

Government Exams After 12th: सरकारी नौकरियों का क्रेज हमेशा से ही रहा है। छात्र विभिन्न सरकारी नौकरियों में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं क्योंकि ये नौकरी स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी प्रदान करती हैं। आइए ऐसे में जानते हैं, उन सरकारी नौकरियों के बारे में, जिनमें 12वीं पास छात्र भी भाग ले सकते हैं।जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं पास कर ली है या  रिजल्ट जारी होने के का इंतजार कर रहे हैं, वे एसएससी,रेलवे, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, बैंक भारतीय डाक में आवेदन कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्ती परीक्षा के बारे मेंबता दें, पब्लिक सेकशन में ऐसी कई नौकरियां हैं जिनके लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा के तुरंत बाद आवेदन कर सकते हैं। जो लोग इस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, वे नीचे दी गई 12वीं के बाद सरकारी परीक्षाओं की लिस्ट देख सकते हैं।- SSC कंबाइंड हायर सेकंडरी  लेवल (SSC CHSL)- अपर डिविजन क्लर्क (UDC)- लॉअर डिविजन क्लर्क (LDC)- पोस्टल असिस्टेंट (PA)- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)- शॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)- SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)- SSC जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (SSC GD)- SSC ग्रेड C और ग्रेड  D स्टेनोग्राफर (SSC  स्टेनोग्राफर)- RRB असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP)- रेलवे ग्रुप  D (RRB/RRC Group D)- इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्किम, महिला कांस्टेबल, सॉल्जर, जूनियर कमीशन ऑफिसर फॉर केटरिंग- इंडियन नेवी में सेलर, आर्टिफ़िशर अपरेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSR) के पद के भर्ती- सिक्योरिटी फोर्स में भर्ती- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)- सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (CRPF)- सशस्त्र सीमा बल (SSC)- इंडो ताइबेन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP)- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स  (CISF)- इंडियन कोस्ट गार्ड में  सेलर, टेक्निशियन,असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए भर्ती परीक्षा- ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम NDA फॉर आर्म्ड फोर्स (नेशनल डिफेंस एकेडमी)  

2024-03-26 21:15:58

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan