Google ने विंटर इंटर्नशिप 2025 के लिए एप्लीकेशन मांगी, जानें कौन कर सकता है एप्लाई

Google ने विंटर इंटर्नशिप 2025 के लिए एप्लीकेशन मांगी, जानें कौन कर सकता है एप्लाई

गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। इसके सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप 2025 के लिए एप्लीकेशन मांगी गई है। अगर आप भी एक जाने माने वर्ल्ड की तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाह रहे हैं, तो गूगल की यह इंटर्नशिप आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। ऐसे उम्मीदवार जो बैचलर, मास्टर्स या ड्यूल डिग्री कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर में हैं, वो आवेदन कर सकते हैं। रियल वर्ल्ड का एक्सपीरियंस लेने के लिए दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनी के साथ काम करने का यह बेहतरीन मौका है। गूगल के करियर सेक्शन में आप इसका नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप योग्यता, एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं। गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप 2025 पढ़ें पूरा नोटिफिकेशनकैसे करना है एप्लाईएप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए आपके पास एक सीवी या बायोडाटा और अंग्रेजी में  इंगलिश ट्रांसक्रिप्ट (ऑफिशियल और अनॉफिशिएल) होनी चाहिए।अपना सीवी या रिज्यूमे सेक्शन में अटेच करें। इस बात का ध्यान रखें कि कोडिंग भाषा में प्रोफेशिएंसी का जिक्र सीवी में होना चाहिए।हायर एजुकेशन सेक्शन में फील्ड भरें। डिग्री स्टेट्स के लिए ‘Now attending सेलेक्ट करें, और अंग्रेजी में करंट ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें।Google आसान प्रोसेसिंग के लिए पीडीएफ फाइलों को प्राथमिकता देता है। सेलेक्शन होने पर, आपको बेंगलुरु, कर्नाटक या हैदराबाद, तेलंगाना में काम करने का मौका मिलेगा। एप्लीकेंट्स को नीचे दिया गया क्राइटेरिया को पूरा करना होगा:आपको करंट में एसोसिएट, बैचलर, मास्टर डिग्री प्रोग्राम या रेलीवेंट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनरॉल होना चाहिए।सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंट में एक्सपीरियंस जरूरी है।C, C++, Java, जावास्क्रिप्ट, पायथन या इसी तरह की भाषाओं के साथ कोडिंग में प्रोफिशिएंसी।योग्यताएं और एक्सपीरियंसवेब और मोबाइल एप्लिकेशन डेवल्पमेंटयूनिक्स/लिनक्सडिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टममशीन लर्निंगसिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंटडेटा स्ट्रक्टर और एल्गोरिदम, चाहे कोर्सवर्क से, ओपन-सोर्स से, या पर्सनल प्रोजेक्ट से 

2024-09-30 09:59:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan