Google ने बिहार के लड़के को 2.07 करोड़ का दिया ऑफर,गूगल में जॉब करने सपना हुआ साकार

Google ने बिहार के लड़के को 2.07 करोड़ का दिया ऑफर,गूगल में जॉब करने सपना हुआ साकार

हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का गुगल में नौकरी करने का सपना होता है। काफी प्रयास और कड़ी मेहनत के बाद ही किसी को गुगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का अवसर मिल पाता है। बिहार के जमुई जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार को गुगल ने 2.07 करोड़ का रुपए का जॉब ऑफर दिया है। अभिषेक कुमार ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें गुगल के लंडन ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने 2022 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना से कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद अमेजन बर्लिन से 1.08 करोड़ का ऑफर पर पहली नौकरी मिली थी। उन्होनें अगस्त 2022 से मार्च 2023 तक अमेजन में काम किया। अभिषेक 2 साल जर्मनी रहें। जहां एक इनवेस्टमेंट बैंक कंपनी में कुछ महीने का एक्सपीरियंस हुआ। इसके बाद उन्होंने बड़ी कंपनी जैसे गुगल या मेटा के लिए ट्राई किया।इस दौरान उन्हें गुगल से इंटरव्यू कॉल आया और इंटरव्यू में सफलता हासिल होने के बाद उन्हें यह ऑफर मिला। अभिषेक का गूगल में नौकरी करने का सपना था। आर्थिक मंदी के कारण नौकरी मिलने में कठिनाईयां आ रही थी। बड़ी कंपनियां भी हायर नहीं कर रही थी। इसके अलावा रोजाना 8-9 घंटे की नौकरी के दौरान इंटरव्यू की तैयारी करना एक बड़ा चुनौती था। अभिषेक को गुगल में नौकरी मिलने के लिए कुल 5 राउंड में इंटरव्यू लिया गया है। पहले 4 राउंड कोडिंग के थे और एक में बिहेवियरल क्वेशन पूछे गए थे। वह अक्टूबर से गूगल ज्वॉइन करेंगे। अभिषेक ने अन्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को मोटिवेट करते हुआ कहा कि निरंतर प्रयास करते रहना बहुत जरूरी है। अच्छी कोडिंग और डेवलपमेंट स्किल होने पर कोई किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकता है।अभिषेक कुमार के पिता एडवोकेट हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। गुगल में सेलेक्शन के बाद अभिषेक के घर में खुशियों का माहौल है। अभिषेक का कहना है कि जीवन में सबकुछ संभव है। कोई भी बच्चा चाहे वह छोटे गांव से हो या बड़े शहर से हो। कड़ी मेहनत,लगन और निरंतर प्रयास से जीवन में बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। अभिषेक के जीवन में भी पारिवारिक समस्याएं थी। लेकिन उनका मानना था कि अच्छी जॉब पाऊं या अच्छा पैकेज पाऊं,तो यह लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

2024-09-16 14:04:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan