
Goa Board HSSC: कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कल से होगी शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Goa Board HSSC supplementary exam: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने HSSC सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। गोवा बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 27 मई यानी कल से शुरू होगी और 7 जून को समाप्त होगी। गोवा बोर्ड परीक्षा कुछ चुनिंदा परीक्षा केंद्रों जैसे उत्तरी गोवा, मापुसा केंद्र, डी.एम.एस पीवीसी एसएम, कुशे हायर सेकेंडरी स्कूल, असगाओ, बर्देज गोवा, साउथ गोवा, मडगांव और सेंटर कार्मेल हायर सेकेंडरी स्कूल, नुवेम पर आयोजित की जाएगी।इस साल, कुल 17987 छात्र गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 8550 पुरुष उम्मीदवार और 9437 महिला छात्र थे। कुल 4309 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से, 5320 कॉमर्स से, 5883 साइंस से और 2475 छात्र वोकेशनल स्ट्रीम से थे।इस साल गोवा HSSC परीक्षा इस साल 18,201 छात्रों ने ली थी, जिसमें 8,925 लड़के और 9,276 लड़कियां थी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। गोवा GBSHSE HSSC परीक्षा 2022 राज्य भर के 18 सेंटर और 72 सब- सेंटर में आयोजित की गई थी।जानें- इस साल कैसे रहे थे कक्षा 10वीं-12वीं की गोवा बोर्ड के रिजल्टइस साल गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में इस साल 85 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें 81.6 प्रतिशत लड़के और 88 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो, कॉमर्स में 90.7 प्रतिशत, आर्ट्स में 86.3%, साइंस में 82.4% और बिजनेस में 76.4% छात्रों ने सफलता हासिल की है।गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा से पहले, बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे। इस साल पास प्रतिशत 92.38 प्रतिशत है और लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल कुल 9,318 लड़कों में से 8,556 लड़के 91.82 फीसदी अंक हासिल कर पास हुए हैं। कुल 9,596 लड़कियों में से 8,918 लड़कियों ने 92.93 प्रतिशत अंक हासिल कर परीक्षा पास की है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan