
GATE Result 2024 : IISC आज gate2024.iisc.ac.in पर जारी करेगा गेट परीक्षा का रिजल्ट
GATE 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( गेट 2024) परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। ऑफिशियल पोर्टल gate2024.iisc.ac.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड किया जा सकता है। गेट का रिजल्ट आज 16 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है। गेट परीक्षा का आयोजन 3, 4 और 10 व 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। यहां देखें पिछले साल के टॉपरों की लिस्टब्रांच गेट टॉपर का नाम गेट टॉपर मार्क्स गेट टॉपर स्कोरएयरोस्पेस इंजीनियरिंग जोशी यश किशोरभाई 73 988एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग अंशिका राय 49 1000आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग श्रेया भारद्वाज 75.67 1000बायोमेडिकल इंजीनियरिंग तंडावा सेशा 60 1000बायोटेक्नोलॉजी ऐश्वर्या के. 79.67 1000 केमिकल इंजीनयिरिंग रोहित भगत कलवर 92.67 1000कैसे मिलेंगे मार्क्सपरीक्षा के कई शिफ्टों में आयोजित होने के चलते स्कोर नॉर्मलाइज्ड होगा। मल्टी सेशन टेस्ट पेपर्स के लिए उम्मीदवार द्वारा उसी पेपर में प्राप्त रा मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। नॉर्मलाइज्ड मार्क्स से ही गेट रिजल्ट निकाला जाएगा।सबहु-सत्र परीक्षण पत्रों के लिए, विभिन्न सत्रों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कच्चे अंकों को उस विशेष परीक्षण पेपर के लिए सामान्यीकृत अंकों में बदल दिया जाएगा। इस प्रकार, योग्यता अंकों के आधार पर, GATE स्कोर की गणना के लिए वास्तविक अंक (एकल सत्र के पेपर के लिए) या सामान्यीकृत अंक (बहु सत्र परीक्षण पेपर के लिए) का उपयोग किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan