
GATE 2024 Result: परिणाम के साथ कट ऑफ मार्क्स भी हो सकते हैं जारी, पढ़ें जरूरी डिटेल्स
GATE 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के परिणाम 16 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने की तैयारी अंतिम चरण पर पहुंच गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in, goaps.iisc.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, स्कोरकार्ड 23 मार्च, 2024 को जारी किए जाएंगे।इस वर्ष लगभग 6.8 लाख उम्मीदवारों ने GATE परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षाएं 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी।आइए जानते हैं GATE रिजल्ट जारी होने से पहले ये जरूरी बातें।- GATE परिणामों के साथ, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु कट-ऑफ की डिटेल्स भी जारी कर सकता है। बता दें, GATE की कट-ऑफ कई फैक्टर पर निर्भर करती है। जैसे कि उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या, सीटों की संख्या, पिछले वर्ष की कट ऑफ, पेपर काई स्तर आदि। बता दें, इनके आधार पर हर साल विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ मार्क्स जारी किए जाते हैं।- GATE नेशनल लेवल की परीक्षा है, ये उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो भारत के टॉप संस्थानों जैसे कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि में मास्टर कोर्सेज या पोस्टग्रेजुएशन इंजीनियरिंग (एमई/एम.टेक) में दाखिला लेना चाहते हैं।- इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc),बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी पहले ही जारी कर दी थी और आंसर की 21 फरवरी को जारी की थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। बता दें, दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा के आधार पर ही परिणम तैयार किए जाते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan