Gandhi Jayanti Wishes, Quotes, Messages : साबरमती के संत..., ये बेस्ट मैसेज शेयर कर दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Wishes, Quotes, Messages : साबरमती के संत..., ये बेस्ट मैसेज शेयर कर दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Wishes, quotes, Messages : आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मना रहा है। हर वर्ष 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। गांधी जी एक महान नेता के साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर ब्रिटश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया। गांधी जी के लिए परोपकार से बढ़कर कोई सेवा नहीं थी और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं था। एक बार गांधी जी से जब यह पूछा गया कि आप विश्व को क्या संदेश देना चाहते हैं, तो उनका कहना था, ‘मेरा जीवन ही मेरा संदेश है।’गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे। उनकी शिक्षा का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज गांधी जयंती के अवसर पर आप नीचे दिए गए मैसेज शेयर कर प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढालसाबरमती के संत तूने कर दिया कमालआंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशालसाबरमती के संत तूने कर दिया कमालगांधी जयंती की शुभकामनाएंगाँधी तूफ़ान के पिताऔर बाजों के भी बाज थे ।क्योंकि वे नीरवताकी आवाज थे।-रामधारी सिंह "दिनकर"गांधी जयंती की शुभकामनाएंअहिंसा और सत्य का अचूक मंत्र दियामानवता, भाइचारे और समानता का पाठ पढ़ायागांधी जी वो शख्स थे जिन्होंने देश को नया रास्ता दिखाया।गांधी जयंती की शुभकामनाएंऐनक पहनें लाठी पकड़े चलते थे वो शान सेजालिम कांपे थर-थर थर-थर सुनकर उनका नाम रेकद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रेदुबले से पतले से थे वो चलते सीना तानकेबंदे में था दम, वंदे मातरम- स्वानंद किरकिरेगांधी जयंती की शुभकामनाएंरघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीतारामईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान।गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएंखादी जिसकी शान, सत्य और अहिंसा थी पहचानहिंदुस्तान को आजाद कराया, मेरा गांधी सबसे महानगांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !बापू के ख्वाबों को हकीकत में बदलना हैउनके सपनों के रामराज्य को असल में लाना हैबहुत गा लिए आजादी के गीतअब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।गांधी जयंती की शुभकामनाएंगांधी जयंती पर दमदार भाषण, जमकर बजेंगी तालियांआज आप बापू के नीचे दिए गए विचार शेयर कर जागरूकता फैला सकते हैं।1- अहिंसा कायरता की आड़ नहीं है, अहिंसा वीर व्यक्ति का सर्वोच्च गुण है, अहिंसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में कहीं ज्यादा साहस की अपेक्षा रखता है।2-धरती पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन हमारी जरूरत पूरी करने के लिए हैं, लालच की पूर्ति के लिए नहीं।3- प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है।4- आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों।5- ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है ।6- आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी।7- क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।8- पाप से घृणा करो पर पापी से नहीं, क्षमादान बहुत मूल्यवान चीज है।9- स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना।10-प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है।11-व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।12-काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।13-हम जिसकी पूजा करते हैं, उसी के समान हो जाते हैं।14- ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना हो। और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना हो।15. मेरी इजाजत के बिना मुझे कोई दुख नहींपहुंचासकता

2024-10-02 07:44:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan