Gandhi Jayanti Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें गांधी जयंती की बधाई

Gandhi Jayanti Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें गांधी जयंती की बधाई

Gandhi Jayanti Wishes in Hindi: हर साल 2, अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई है। महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता और बापू के नाम से भी जाना जाता है। 2 अक्टूबर के दिन को गांधी जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पूरा देश हर साल इस दिन के उपलक्ष्य में गांधी जी को याद करता है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों में बापू के आदर्शों, संघर्ष, व उसूलों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है। गांधी जयंती के मौके पर इन संदेशों से जरिए करें बापू को याद-1- पतले से,दुबले से,चलते वो थे सीना तान के,लाठी पकड़े,ऐनक पहनें,चलते वो थे शान से।गांधी जयंती की शुभकामनाएं2- गांधी जी के विचारों को करो यादजीवन में मिलेगी सफलता बार-बारगांधी जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं3- धोती पहनें,लाठी पकड़े,न किया कभी अभिमान,सभी को सिखा गए अहिंसा का वो पाठगांधी जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं4- सत्याग्रह का गीत सुनाया,पहन काठ के चप्पल,खुद उन्होंने खादी बनाया,देश के लिए किया त्याग,सभी के दिल में बस्ते हैं वो,राष्ट्रपिता के नाम से जाने जाते हैं वो,गांधी जयंती की शुभकामनाएं5- अहिंसा का मंत्र किसने सिखाया,सत्य का दीपक किसने जलाया,भारत देश को नया रास्ता गांधी जी ने दिखाया।गांधी जयंती की शुभकामनाएं6- सत्य-अहिंसा का सिखाया मार्ग उन्होंने,न हारी कभी हिम्मत उन्होंने,देश को आजाद कराना था मकसद उनका,ऐसे थे हमारे बापू।गांधी जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं7- आपके बताए रास्ते पर,दुनिया सारी चलती रहे।गांधी जयंती की शुभकामनाएं8- मरने के बाद भी,जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज राष्ट्रपिता हमारे,भारत की शान है।गांधी जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 9- गूंज रहा है दुनिया में,बापू का नारा,चमक रहा है आसमान में,देश का अनमोल सितारा,गांधी जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 10- जश्न गांधी जयंती का यूं मनाया जाए,एक बार फिर से,आजादी का वो दौर याद किया जाएगांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2024-10-01 15:16:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan