गणित में कमजोर हैं तो पा सकते हैं SSC MTS की सरकारी नौकरी, एक चरण में होगी परीक्षा, आज आवेदन की लास्ट डेट

गणित में कमजोर हैं तो पा सकते हैं SSC MTS की सरकारी नौकरी, एक चरण में होगी परीक्षा, आज आवेदन की लास्ट डेट

SSC MTS Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है। पहले लास्ट डेट 31 जुलाई 2021 थी जिसे आगे बढ़ाकर 3  अगस्त कर दिया गया था। इस बार एमटीएस व हवलदार के 9583 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें एमटीएस की 6144 और हवलदार की 3439 वैकेंसी हैं। अगर अभी भी किसी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 16 अगस्त और 17 अगस्त 2024 को कर पाएंगे। इसी दौरान करेक्शन फीस पेमेंट भी करनी होगी। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा अक्टूबर नवंबर में होगी। खास बात यह है कि सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा एक चरण में (मल्टीपल शिफ्ट्स में) आयोजित हो जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देने एक ही दिन जाना होगा। एक ही दिन में दोनों सेशन हो जाएंगे। परीक्षा 45-45 मिनट के दो सेशन में होगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी व 13 क्षेत्रीय भाषाएं होंगी। एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।यहां पढ़ें एमटीएस भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें 1. कमजोर मैथ्स व रीजनिंग वालों के लिए है सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौकाएसएससी एमटीएस भर्ती सरकार नौकरी पाने का सपना देख रहे उन अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है जिनका मैथ्स व रीजनिंग कमजोर है। दरअसल यह परीक्षा दो सेशन में होगी। दोनों सेशन एक ही दिन में आयोजित होंगे। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ्स दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न आएंगे। सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को  8 प्रश्न ही हल करने होंगे। इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। 45 मिनट की अवधि का सेशन-1 खत्म होने के तुरंत बाद सेशन-2 खुलेगा। यह भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25 प्रश्न-25 पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। उपरोक्त कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे।2. दोनों सेशन में क्वालिफाइंग मार्क्स (मिनिमम मार्क्स)सत्र-I में उम्मीदवार के प्रदर्शन को पहले चेक किया जाएगा और सत्र-II में प्रदर्शन का मूल्यांकन तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार सत्र-I में पास होगा। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के सत्र- I और साथ ही सत्र- II में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:वर्ग     न्यूनतम योग्यता अंक (%)सामान्य (यूआर)      30%ओबीसी/ईडब्ल्यूएस    25%अन्य सभी श्रेणियां (एससी, एसटी, दिव्यांग) 20%3. शैक्षणिक योग्यता - दोनों पदों एमटीएस व हवलदार के लिए - 10वीं पास। 4. आयु सीमा - 18-27 वर्ष।एमटीएस - 18-25 वर्ष। हवलदार - 18-27 वर्ष। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी।5. आयु व शैक्षणिक योग्यता की गणना 3 अगस्त 2024 से होगी।6. वेतनमान एमटीएस सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिकहवलदार सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक7. आवेदन फीस - 100 रुपयेमहिलाएं,  एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।8. हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया  -  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।- हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.- महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो।- पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से। हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमपुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस।9. फाइनल चयन कैसे होगाएमटीएस पद के लिए, उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हवलदार के पद के लिए, उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 1:7 के अनुपात में (रिक्तियां: उम्मीदवार) और सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 10. राज्य-वार कट-ऑफ अंक एमटीएस पद के लिए, सत्र II में अलग-अलग श्रेणी-वार, राज्य/यूटीवार कट-ऑफ होंगे। चूंकि एमटीएस के लिए रिक्तियां दो आयु समूहों में हैं यानी (i) 18 से 25 वर्ष और (ii) 18 से 27 वर्ष, आयोग सीबीई में अलग-अलग आयु समूह-वार, श्रेणी-वार और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार कट-ऑफ तय कर सकता है।

2024-08-03 11:58:58

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan