गुजरात पुलिस में 12472 पदों पर होने वाली परीक्षा का ऐसा होगा पैटर्न, जानें- कितने अंक के पूछे जाएंगे प्रश्न

गुजरात पुलिस में 12472 पदों पर होने वाली परीक्षा का ऐसा होगा पैटर्न, जानें- कितने अंक के पूछे जाएंगे प्रश्न

Gujarat Police 12,472 Posts: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने क्लास 3 कैडर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके माध्यम से कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और जेल सिपाही के कुल 12,472 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करते हैं और गुजरात पुलिस में करियर बनाने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 अप्रैल को शुरू हुई थी, जो 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। आइए ऐसे में जानते हैं आवेदन फॉर्म भरने के बाद क्या होगा सिलेक्शन का प्रोसेस और कैसा है परीक्षा का पैटर्नसबसे पहले आपको बता दें, भर्ती प्रक्रिया में दो स्टेज शामिल हैं।- फिजिकल टेस्ट ( ये क्वालीफाइंग टेस्ट होगा)-   मुख्य  परीक्षा3 घंटे की मुख्य परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, जो इस प्रकार है।पेपर 1: जनरल स्टडीज (एमसीक्यू) - 200 अंकपेपर 2: गुजराती और इंग्लिश लैंग्वेंज स्किल (डिस्क्रिप्टिव) - 100 अंकपेपर 1 में दो पार्ट होते हैं: पार्ट A और पार्ट B, प्रत्येक 100 अंकों का होगा।पेपर 1 के सिलेबस में रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन (50 अंक) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (50 अंक) शामिल हैं।- मुख्य परीक्षा के पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं, जबकि पेपर 2 डिस्क्रिप्टिव नेचर का होता है।-  जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें पेपर-1 जनरल स्टडीज (MCQ) के पार्ट-ए और पार्ट-B दोनों में अलग-अलग न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।- इसी तरह, पेपर-2 गुजराती और इंग्लिश लैंग्वेंज स्किल (डिस्क्रिप्टिव) में न्यूनतम 40% अंक लाने जरूरी है।- आपको बता दें, जो उम्मीदवार पेपर-1 में सफल होंगे, उन्हीं का मूल्यांकन पेपर-2 के लिए होगा।-गुजरात पुलिस में कांस्टेबल , SI और जेल सिपाही के 12000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती,  पढ़ें डिटेल्सपेपर- 1 जनरल स्टडीज (MCQ)जानें- पार्ट A के बारे मेंपार्ट A में 100 अंकों के 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।सिलेबस में रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन में 50 अंक के प्रश्न और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 50 अंक के प्रश्न शामिल  होंगे।  इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 40% अंक लाना जरूरी है। इसी के साथ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग  होगी। कोई ऑप्शन न चुनने पर भी 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।जानें- पार्ट B के बारे मेंपार्ट-B में 100 अंकों के 100 एमसीक्यू  प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें  भारत का संविधान और लोक प्रशासन के 25 अंक के प्रश्न, इतिहास, भूगोल, सांस्कृतिक विरासत के 25 अंक प्रश्न, करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के 25 अंक के प्रश्न , पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अर्थशास्त्र के 25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम  40% अंक लाना जरूरी है। पार्ट A की तरह यहां भी 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।पेपर-2 गुजराती और इंग्लिश लैंग्वेंज स्किल (डिस्क्रिप्टिव)पार्ट-A (गुजराती लैंग्वेंज स्किल )एस्से यानी निबंध 350 शब्दों में लिखना होगा, जो 30 अंक का होगा।संक्षिप्त लेखन  (Precis Writing )- 10 अंककॉम्प्रिहेंशन - 10 अंकरिपोर्ट राइटिंग - 10 अंकलेटर राइटिंग - 10 अंकपार्ट B (इंग्लिश लैंग्वेंज स्किल )संक्षिप्त लेखन  (Precis Writing )- 10 अंककॉम्प्रिहेंशन - 10 अंकट्रांसलेशन- 10 अंक

2024-04-09 16:40:21

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan