
गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन
Gujarat High Court Recruitment 2024: गुजरात हाईकोर्ट ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट gujrathighcourt.nic.in पर जाना होगा। बता दें, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 मई निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।शैक्षणिक योग्यताइंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड- II पद के लिए, उम्मीदवारों के पास 120 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए लेकिन आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए, उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री की होनी चाहिए।Gujarat High Court Stenographer- इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट करें आवेदन जरूरी तारीखस्टेनोग्राफर ग्रेड पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई निर्धारित की है।उम्र सीमाइंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड- II पद के लिए लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।जानें- कैसे होगा सिलेक्शन स्टेनोग्राफर ग्रेड पद के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसका आयोजन 16 जून 2024 को किया जाएगा।Gujarat High Court Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें डाउनलोडस्टेप 1- इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदों के लिए सबसे पहले गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाना होगा।स्टेप 2- अब होम पेज पर " Gujarat High Court Stenographer" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए और मांगी गई जानकारी भरें।स्टेप 4- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।स्टेप 5- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan