GAIL Recruitment 2024 : गेल में नौकरी पाने का का सुनहरा मौका, नॉन एग्जीक्यूटिव के 391 पदों पर निकली बंपर भर्ती

GAIL Recruitment 2024 : गेल में नौकरी पाने का का सुनहरा मौका, नॉन एग्जीक्यूटिव के 391 पदों पर निकली बंपर भर्ती

GAIL Recruitment 2024 : भारत की महारत्म कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट के जरिए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (जीएआईएल) ने जूनियर इंजीनियर(केमिकल), जूनियर इंजीनियर(मैकेनिकल), सुपरिटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज), जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), जूनियर केमिस्ट, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (सिविल) समेत कुल 391 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें किन गेल ने 8 अगस्त 2024 से आवेदन आमंत्रित किए थे । इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 7 सितंबर है।वैकेंसी की डिटेल्स : वैकेंसी की डिटेल्स और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :जूनियर इंजीनियर(केमिकल) - 02 पद (60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिप्लोमा डिग्री और 8 वर्ष का अनुभव)जूनियर इंजीनियर(मैकेनिकल)- 01 पद (60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिप्लोमा डिग्री और 8 वर्ष का अनुभव)फोरमैन(इलेक्ट्रिकल) - 01 पद ( 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिप्लोमा डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव)फोरमैन(इंस्ट्रूमेंटेशन) - 14 पद ( 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिप्लोमा डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव)फोरमैन(सिविल)- 6 पद ( 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिप्लोमा डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव)सुपरिटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज)- 5 पद( हिंदी/लिट्रेचर में 55 % अंकों के साथ 3 वर्ष की बैचलर डिग्री और ग्रेजुएशन में एक सबजेक्ट इंग्लिश होना चाहिए।)जूनियर केमिस्ट - 8 पद ( 55 % अंकों के साथ केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री के और 2 वर्ष का अनुभव)जूनियर अकाउंटेंट - 14 पद (इंटरमीडिएट और कॉमर्स में 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और वर्ष का अनुभव)टेक्निकल असिस्टेंट - 3 पद( केमिस्ट्री में 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव)ऑपरेटर(केमिकल) - 73 पद( फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 55 प्रतिशत बैचलर ऑफ साइंस(बीएससी या बीएससी ऑनर्स) की डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव)टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) - 44 पद (मैट्रिक + आटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 वर्ष का अनुभव)टेक्निशियन(इंस्ट्रूमेंटेशन)- 45 पद (मैट्रिक + आटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 वर्ष का अनुभव)टेक्निशियन(मैकेनिकल) -39 पद (मैट्रिक + आटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 वर्ष का अनुभव)टेक्निशियन(टेलीकॉम और टेलीमेट्री) - 11 पद (मैट्रिक + आटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट और 2 वर्ष का अनुभव)ऑपरेटर(फायर) - 39 पद ( फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 55 प्रतिशत बैचलर ऑफ साइंस(बीएससी या बीएससी ऑनर्स) की डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव)ऑपरेटर(बॉयलर) - 08 पद ( फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 55 प्रतिशत बैचलर ऑफ साइंस(बीएससी या बीएससी ऑनर्स) की डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव)अकाउंट असिस्टेंट - 13 पद ( 55 प्रतिशत अंकों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(बीबीए/बीबीएस/बीबीएम) में 3 वर्ष की डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव)बिजनेस असिस्टेंट - 65 पद ( 55 प्रतिशत अंकों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(बीबीए/बीबीएस/बीबीएम) में 3 वर्ष की डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव) 

2024-08-23 20:03:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan