
FT Rankings 2024 : ये रहे दुनिया के टॉप-10 ऑनलाइन एमबीए स्कूल
FT Rankings 2024 : बहुत से प्रोफेशनल लोग नौकरी के बाजार में अपनी खुद की मार्केटिंग बेहतर करने के लिए एमबीए की डिग्री चुनते हैं। लेकिन अब ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए यह कोर्स और भी आसान हो गया है। अब एमबीए की डिग्री ऑनलाइन पढ़ाई से ही प्राप्त की जा सकती है। लेकिन समय और धन की लागत के हिसाब से अभ्यर्थी चयन कर सकते हैं कि उन्हें किस कोर्स में अपना कीमती समय निवेश करना चाहिए। छात्रों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बिजनेस स्कूलों के चयन और आसान बनाने के लिए यहां ऑनलाइन डिग्री देने वाले दुनिया के टॉप-10 स्कूलों के बारे में बता रहे हैं।फाइनेंशियल टाइम्स (FT) के सर्वे में दुनियाभर के 25 स्कूलों ने अपनी सूचनाएं साक्षा की हैं जिनके आधार पर टॉप-10 रैंकिंग तैयार की गई है। देखिए इन स्कूलों की लिस्ट किस आधार पर तैयार की गई है।सेलेक्शन क्राइटेरिया :एफटी रैंकिंग में उन्हीं सकूलों का चयन किया गया है जिन्हें एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस (AACSB) या इक्यिस से मान्यता मिली हुई है। साथ ही इस रैंकिंग में उन्हीं संस्थानों को शामिल किया गिया जिनमें कम से पिछले 4 सालों से लगातार कोर्स चलाया जा रहा हो। साथ ही एमबीए कोर्स का 70 फीसदी कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा हो।फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, यह रैंकिंग 20 मानकों के आधार पर तय की जाती है। इनमें 9 मानक यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करते हैं। साथ ही स्कूल डेटा, रिसर्च रैंक आदि की बातों पर ध्यान रखा जाता है।रैंकिंग क्राइटेरिया और चयन प्रक्रिया पर आधार पर दुनिया के टॉप-10 एमबीए स्कूलों की सूची इस प्रकार है-रैंक---बिजिनेस स्कूल का नाम और स्थान1- आईई बिजिनेस स्कूल, स्पेन2- इम्पीरियल कॉलेज बिजिनेस, यूके3- वारविक बिजिनेस स्कूल, यूके4- यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, मार्शल यूएस5- कारनेजी मेलन: टेपर यूएस6- डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, यूके7- UNSW बिजनेस स्कूल ऑस्ट्रेलिया में AGSM8- पोलिटेक्निको डि मिलानो स्कूल ऑफ मैनेजमेंट इटली9- बर्मिंघम बिजनेस स्कूल, यूके10- यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूके
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan