EPFO SSA 2023 : एनटीए ने ईपीएफओ सामाजिक सुरक्षा सहायक भर्ती परीक्षा के स्कोर कार्ड और कटऑफ मार्क्स जारी किए

EPFO SSA 2023 : एनटीए ने ईपीएफओ सामाजिक सुरक्षा सहायक भर्ती परीक्षा के स्कोर कार्ड और कटऑफ मार्क्स जारी किए

EPFO SSA 2023 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) पदों पर हुई  भर्ती परीक्षा का कटऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ईपीएफओ एसएसए भर्ती परीक्षा में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी पना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।EPFO SSA 2023 scorecardsEPFO SSA 2023 cut-offs.ईपीएफओ एसएसए 2023 का फाइनल रिजल्ट जनवरी 2024 में घोषित किया गया था, अब एनटीए ने स्कोरकार्ड और स्किल टेस्ट के कैटेगरी-वाइज कटऑफ मार्क्स रिजल्ट के 30 दिनों के अंदर जारी कर दिए हैं।ईपीएफओ एसएसए के पहले चरण की परीक्षा 18, 21, 22 और 23 अगस्त 2023 को जारी हुई थी। इस परीक्षा में कुल 6,46,287 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इसमें  2,46,725 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।ईपीएफओ स्टेज-1 परीक्षा में कुल 26,777 अभ्यर्थी सफल हुए थे जिन्हें 19 नवंबर को हुई दूसरे स्टेज के स्किल टेस्ट में भाग लेने का मौका मिला था। एसएसए पद के लिए स्किल टेस्ट में कुल 22,833 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।ईपीएफओ एसएसए भर्ती परीक्षा से जुड़ी किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011 40759000/ 011 69227700  पर कॉल कर सकते हैं या  epfore@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।  

2024-02-11 11:45:19

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan