
एनसीसी गर्ल्स को एयर होस्टेस बनने का अवसर दे रहा डीडीयू, 10 महिला कैडेट का हुआ चयन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय इच्छुक अपने एनसीसी कैडेट को एयर होस्टेस बनने का अवसर प्रदान कर रहा है। इसके लिए 10 महिला कैडेट का चयन करके नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द उन्हें एयर होस्टेस का प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी है। बीते दिनों एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत के प्रयास से महिला कैडेट को एयर होस्टेस बनाने के लिए एयर इंडिया से बातचीत हुई थी। बातचीत में मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद 44 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी ने विश्वविद्यालय की 40 महिला कैडेट में से 10 का नामांकन एयर होस्टेस की प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किया है। विश्वविद्यालय ने यह पहल महिलाओं को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के क्रम में किया है।चयनित कैडेट ने कैप्टन प्रो. दिग्विजय नाथ मौर्य और लेफ्टिनेंट डॉ. अनुपम सिंह के नेतृत्व में कुलपति से मुलाकात की और यह विशिष्ट अवसर देने के लिए आभार ज्ञापित किया। कुलपति ने सभी चयनित कैडेट को रोजगापरक उपलब्धि के लिए बधाई दी।इनका हुआ नामांकन : 44 यूपी बटालियन की आकांक्षा सिंह, अपराजिता यादव, आकांक्षा मौर्या, प्रियांशी शुक्ला, खुशबू तिवारी, वृंदा पांडेय, स्मृति सिंह, मंदिरा शर्मा, अंजली और आकृति सिंह का नामांकन किया गया है।गर्ल्स कैडेट को एयर होस्टेस का प्रशिक्षण देने से उन्हें रोजगार का बेहतर अवसर तो मिलेगा ही, महिला सशक्तिकरण अभियान को भी बल मिलेगा। भविष्य में छात्र कैडेट के लिए भी इस प्रकार के रोजगार का अतिरिक्त अवसर उपलबध कराने का प्रयास किया जाएगा। -प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan