
एमटेक और एमबीए ऑनलाइन भी कराएगा IIIT, बीटेक के बाद घर बैठे पीजी डिप्लोमा भी कर सकेंगे
कामकाजी अथवा आम छात्र-छात्राओं को प्रबंधन और तकनीकी शिक्षा की डिग्री व डिप्लोमा हासिल करने के लिए अब न तो विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज परिसर के चक्कर लगाने होंगे न ही कार्यरत संस्थान से अवकाश लेना पड़ेगा। वो घर बैठे या ऑफिस में काम करते हुए प्रबंधन अथवा तकनीकी शिक्षा की डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर सकेंगे। जी हां, देश का प्रतिष्ठित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी- NEP 2020 - National Education Policy 2020) के तहत एमबीए और एमटेक की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर रहा है। इच्छुक प्रोफेशनल्स या छात्र-छात्राएं अब घर बैठे इस प्रतिष्ठित संस्थान से ऐसी डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही बीटेक ( BTech ) के बाद पीजी डिप्लोमा का पाठ्यक्रम भी ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के संचालन की मंजूरी संस्थान की सर्वोच्च संस्था सीनेट ने दे दी है।ट्रिपलआईटी ऑनलाइन मोड में संचालित कई पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 से प्रवेश लेगा। एमएबीए का पाठ्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा। वहीं, एमएटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान (एक वर्ष में) दो माह के लिए संस्थान के प्रयोगशाला में उपस्थित होकर प्रैक्टिकल करना होगा। इसके अलावा बीटेक के बाद ऑनलाइन मोड में छात्रों को पीजी डिप्लोमा की सुविधा प्रदान की गई है। बीटेक (किसी भी ब्रांच से) और बीएएससी (भौतिक, रसायन और गणित विषय से) करने वाले छात्र-छात्राएं एक साल (दो सेमेस्टर) की पढ़ाई कर पीजी डिप्लोमा प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार बीटेक के बाद छह माह का कोर्स पूरा करने पर बीटेक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का सार्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों को नई शिक्षा नीति के तहत डिजाइन किया गया है। यह पाठ्यक्रम लचीला है।ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने कहा कि एमबीए, एमटेक, बीटेक के बाद पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट का कोर्स ऑनलाइन मोड में शुरू होगा। इसकी मंजूरी सीनेट ने दी है। जनवरी 2025 से पहले सत्र के लिए प्रवेश लिए जाने की तैयारी है। इस पाठ्यक्रम के संचालन से खास तौर से वर्किंग प्रोफेशनल लाभान्वित होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan