एमपी में सब्जी बेचने वाले और ऑटो चालक की बेटियों का कमाल, 12वीं कला वर्ग में 5वां और 8वां स्थान

एमपी में सब्जी बेचने वाले और ऑटो चालक की बेटियों का कमाल, 12वीं कला वर्ग में 5वां और 8वां स्थान

दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कामयाबी कदम चूमती है। ग्वालियर में सब्जी बेचने वाले और ऑटो चालक की बेटियों ने मेरिट में आकर इसे साबित कर दिया है। ग्वालियर की श्रुति और दिव्या ने मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के कला वर्ग में 5वां और 8वां स्थान हासिल किया है। खासबात यह कि दोनों बेटियां प्राइवेट स्कूल में नहीं सरकारी स्कूल की छत्राएं हैं।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में ग्वालियर की बेटियों ने कमाल कर दिया है। 12वीं की कला वर्ग की मेरिट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्रमांक 1 की छात्रा दिव्या भिलवार ने 500 में 482 अंक लाकर पांचवां स्थान हासिल किया है। दिव्या के पिता राजेश भिलवार सब्जी बेचने का काम करते हैं। दिव्या ने बिना किसी कोचिंग के दिन-रात खुद मेहनत करके मेरिट में उक्त स्थान हासिल किया है। दिव्या की सफलता के बारे में उससे पूछा गया तो उसने कहा कि वह कलेक्टर बनकर बेटियों के लिए कुछ करना चाहती है। दिव्या के पिता राजेश भी बेटी की सफलता से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने कमाल कर दिया। मैं सब्जी बेचकर और छोटा-मोटा काम करके अपना परिवार चलाता हूं लेकिन बेटी की सफलता से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।वहीं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्रमांक 1 की ही छात्रा श्रुति गौतम ने भी कला वर्ग में मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है। श्रुति ने 500 में से 479 अंक हासिल कर आठवां स्थान हासिल किया है। श्रुति ने भी बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते मेहनत कर MP की मेरिट में स्थान बनाया है। श्रुति से जब बात की गई तो उसने कहा कि वह कलेक्टर बनकर समाज के लिए काम करना चाहती है। श्रुति के पिता ऑटो चलते हैं। श्रुति की इस खुशी से पूरा परिवार और स्कूल स्टाफ खुश है। श्रुति की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने मेहनत की है। बेटी परिवार के सपने को साकार करेगी। 

2024-04-24 19:32:06

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan