एमएमएमयूटी में फर्राटेदार अंग्रेजी सीखेंगे बीटेक छात्र
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विभाग में लैंग्वेज लैब का संचालन शुरू हो गया है। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए यह स्थापित किया गया है। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। चार क्रेडिट का यह कोर्स बीटेक प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुधीर नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स (आईओटी), मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। कम्प्यूटर साइंस, आईटी और सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण द्वितीय सेमेस्टर में होगा। छात्रों का अनुपात संतुलित रखने के लिए दो सेमेस्टर में इसे पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। लैब में 30 कम्प्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। इसमें एक साथ 30 छात्र-छात्राएं अत्याधुनिक लैब में डिजिटल माध्यम से अंग्रेजी सीख सकेंगे।यह रखा गया है शेड्यूल लैंग्वेज लैब में निर्धारित सेमेस्टर के विद्यार्थियों को हफ्ते में दो लेक्चर, एक ट्यूटोरियल और दो प्रैक्टिकल की कक्षाएं संचालित होंगी। इसके लिए मानविकी विभाग के 8 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।, प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आधुनिकतम ‘लैंग्वेज लैब’ की स्थापना की गई है। चार क्रेडिट का यह कोर्स उनके लिए अनिवार्य है। इसकी कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। छात्रों के अंग्रेजी बोलचाल में मजबूत होने पर उन्हें बेहतर पैकेज पर प्लेसमेंट मिलेगा।- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan