एमडी में दाखिला दिलाने का झांसा देकर MBBS छात्र से 12 लाख रुपये हड़पे

एमडी में दाखिला दिलाने का झांसा देकर MBBS छात्र से 12 लाख रुपये हड़पे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी एमबीबीएस के छात्र ने नोएडा की कंसल्टेंसी एजेंसी के दो काउंसलर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि दोनों ने हिमाचल की नामी यूनिवर्सिटी में एमडी की सीट पर दाखिला कराने के नाम पर उससे ठगी की। आरोपियों ने दाखिला न होने पर नौ लाख रुपये वापस कर दिए गए, लेकिन 12 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने बिसरख थाने में केस दर्ज करवाया है। बिसरख पुलिस के मुताबिक छात्र दानिश ने बताया कि वर्ष 2023 में उसने नीट की परीक्षा पास की थी। इस बीच उसके पास नोएडा की एक कंसल्टेंसी एजेंसी के काउंसलर निखिल निरंजन का फोन आया। निखिल और उसके साथी बिष्ट ने हिमाचल प्रदेश की एक नामी यूनिवर्सिटी में एमडी में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने दाखिला और हॉस्टल आदि सभी का खर्च 84 लाख रुपये बताया।छात्र ने आरोपियों के झांसे में आकर रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा और 21 लाख रुपये उनको दे दिए। इसके कुछ दिन बाद तक आरोपियों ने छात्र को दाखिले के लिए इधर-उधर टरकाया, लेकिन दाखिला नहीं हुआ। छात्र ने रुपये वापस मांगने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने नौ लाख रुपये लौटा दिए। छात्र ने बाकी रकम वापस मांगी तो तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।पहले भी पकड़े गए आरोपीमेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर ठगने का धंधा जिले में काफी पुराना है। इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इन मामलें में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। पूर्व में भी यहां पर देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस ने ऐसे कॉल सेंटर पकड़े हैं, जो मेडिकल में प्रवेश का झांसा देकर छात्रों से ठगी करते थे। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-63, फेज-3 और सेक्टर-58 आदि थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों के पीड़ित अपनी रकम वापस पाने के लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं।पीड़ित ने घर बेचकर रुपये दिएपीड़ित छात्र दानिश का कहना है कि आरोपियों ने उन पर दबाव बनाया था कि वह जल्द से जल्द रुपये का इंतजाम करे, तभी उसका दाखिला हो पाएगा। उनके झांसे में आकर अपना एक घर 21 लाख में बेचकर रुपये का इंतजाम किया, लेकिन आरोपियों ने दाखिल नहीं कराया और रुपये ठग कर फरार हो गए।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कीपीड़ित का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने परेशान होकर आरोपी निखिल निरंजन और बिष्ट के खिलाफ बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

2024-03-09 15:02:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan