एलयू का दीक्षांत समारोह आज, 198 को मिलेंगे पदक

एलयू का दीक्षांत समारोह आज, 198 को मिलेंगे पदक

लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर सोमवार को आयोजित होगा। इसकी तैयारियां पिछले एक सप्ताह से चल रहीं हैं। मुख्य अतिथि पद्मभूषण डॉ. विजय पांडुरंग भटकर तथा अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में 198 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदक तथा 10,6306 को डिग्री दी जाएगी। डिग्री पाने वालों में संबद्ध कॉलेजों के भी विद्यार्थी शामिल हैं। रविवार को डिग्री और पदकों की संख्या जारी की गई है। परिसर के कला प्रांगण में समारोह के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा चुका है। करीब 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यूट्यूब पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। दीक्षांत समारोह के लिए रूट प्लान जारी किया है। प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के मुताबिक सबके लिए अलग गेट से एंट्री तय की है। विद्यार्थी और आमंत्रित सदस्यों को आमंत्रण पत्र देखकर ही जाने दिया जाएगा। गेट नंबर दो से कार्य परिषद सदस्य, विशिष्ट, अति विशिष्ट, मंत्री, अफसरों का प्रवेश होगा।ये होगा ड्रेस कोडपुरुष अधिकारी, शिक्षक, प्राधिकारी बंद गले का काला कोट-पैंट, काला जूता पहनेंगे। महिलाएं गोल्डेन बॉर्डर क्रीम सिल्क साड़ी व क्रीम ब्लाउज। छात्राएं साड़ी और छात्र कुर्ता-पैजामा पहनेंगे।कुल डिग्री 106306 छात्राएं 62111 छात्र 44195एलयू कैंपस: (पीएचडी समेत) 74049 3418 3631एलयू (न्यू कैंपस) 36877 23122 13745हरदोई 19039 8753 10286लखीमपुर खीरी 13019 8059 4970रायबरेली 15171 9351 5820सीतापुर 15151 9445 5706लखनऊ, कासं। लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वां दीक्षांत

2024-09-16 09:16:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan