एकेयू में नामांकन शुरू, 31 मई तक दाखिले का मौका

एकेयू में नामांकन शुरू, 31 मई तक दाखिले का मौका

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। इसके साथ ही विभिन्न पाठॺक्रमों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। एकेयू के विभिन्न केंद्रों स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, भौगोलिक अध्ययन केंद्र, आर्यभट्ट सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर रिवर स्टडीज एवं पाटिलपुत्रा स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में विभिन्न पाठॺक्रमों की सीटों पर आवेदन आमंत्रित है।दोनों मोड में आवेदन सभी केंद्रों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से एकेयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है। आवेदन की स्क्रूटनी एक से पांच जून तक की जायेगी। एंट्रेंस टेस्ट 10 जून को होगा। रिजल्ट 15 जून को जारी किया जायेगा। इंटरव्यू व काउंसिलिंग 20 से 22 जून तक होगी। फाइनल रिजल्ट 25 जून को और दाखिला 26 से 30 जून तक होगा। इंडक्शन मीट व कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जायेगी। अधिक जानकारी 0612-2362270, 0612-2952742 से ले सकते हैं।जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 30 सीटेंस्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के तहत एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन में 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन राइटिंग फॉर मीडिया में 45 सीट, पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में 30, पीजी डिप्लोमा इन ऑनलाइन डिजिटल जर्नलिज्म में 30 सीटों पर एडमिशन होगा। भौगोलिक अध्ययन केंद्र में भूगोल के अंतर्गत एमए व एमएससी के लिए 50 सीटों, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक में 20 सीटों, सेंटर फॉर रिवर स्टडीज में एमएससी इन रिवर मैनेजमेंट में 20 सीटों, पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एमए इन इकोनॉमिक्स में 30 सीटों पर एडमिशन होगा। 

2024-05-04 08:20:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan