एकेटीयू में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जून से, BTech समेत 16 कोर्स का अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी

एकेटीयू में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जून से, BTech समेत 16 कोर्स का अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी

एकेटीयू की ओर से सम सेमेस्टर परीक्षा-2024 का फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर स्नातक व परास्नातक के रेगुलर और कैरीओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षाओं का अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। इसके मुताबिक आठ जून से 15 जुलाई तक लिखित परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। उनका कहना है कि सभी संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों के निदेशक को प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम भेजा गया था। जिसके मुताबिक पांच से 29 जून तक परीक्षाएं कराना प्रस्तावित था। संस्थानों की आपत्ति के बाद एकेटीयू ने आठ जून से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर है। बीटेक छठे व आठवें सेमेस्टर का शेड्यूल जारी किया गया है। जिनकी परीक्षाएं 15 से 27 जून के बीच होगी।42 जिलों में 126 केंद्रों पर परीक्षा, प्रवेश पत्र जारीडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 सम सेमेस्टर के रेगुलर और कैरीओवर प्रथम चरण की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश में परीक्षा के लिए 42 जिलों में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि आठ जून से 15 जुलाई के बीच प्रदेश भर में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस बार परीक्षा में एक लाख 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि सम सेमेस्टर परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होंगी। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर दो-दो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। जांच के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को गेट से अंदर जाने दिया जाएगा।15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में कराई जाएंगी परीक्षाएं01 लाख 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगेइन पाठ्यक्रमों का फाइनल शेड्यूल जारीबीफार्मा पांचवे, छठे, सातवें व आठवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी तरह बीआर्क, एमबीए (आईएनटी), एमसीए-डीडी, एमसीए (आईएनटी) के चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर व बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, एमटेक (आईएनटी) के चौथे, छठे, आठवें सेमेस्टर, बीवोक चौथे व छठे और एमबीए, एमसीए, एमआर्क एंड एमयूआरपी के चतुर्थ सेमेस्टर का शेड्यूल भी वेबसाइट पर है। परीक्षा आठ जून से 15 जुलाई तक होगी।

2024-06-07 15:43:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan