DVC Vacancy 2024: दामोदर घाटी निगम में जेई और ट्रेनी के 66 पदों पर भर्ती

DVC Vacancy 2024: दामोदर घाटी निगम में जेई और ट्रेनी के 66 पदों पर भर्ती

DVC Vacancy 2024: दामोदर घाटी निगम में जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 66 पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार dvc.gov.in पर जाकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों में जूनियर इंजीनियर के 60, माइन सर्वेयर के 4 और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 2 पद हैं।जूनियर इंजीनियर वैकेंसी जूनियर इंजीनियर ग्रेड - II मैकेनिकल -16 पदजूनियर इंजीनियर ग्रेड - II इलेक्ट्रिकल  - 20 पदजूनियर इंजीनियर ग्रेड - II सी एंड आई  - 2 पदजूनियर इंजीनियर ग्रेड - II सिविल  - 20 पदजूनियर इंजीनियर ग्रेड - II कम्युनिकेशन  - 2 पदउपरोक्त पदों का वेतनमान - 35,400/- से 1,12,400/- पे मैट्रिक लेवल- 6 उपरोक्त पदों के लिए योग्यता - संबंधित इंजीनियरिंग में कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के लिए 60 फीसदी अंक होना जरूरी।उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा- 28 वर्ष।माइन सर्वेयर - 4योग्यता - कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक। एवं सर्वेयर सर्टिफिकेट। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के लिए 60 फीसदी अंक होना जरूरी।उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष।एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (सॉयल कंजर्वेशन ) - 2 पदयोग्यता - एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री। कम से कम 65 फीसदी अंक होना जरूरी।वेतन - 56,100-1,77,500/- , पे मैट्रिक्स लेवल 10 अधिकतम आयु सीमा- 29 वर्षचयन- लिखित परीक्षा से। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों से चयन की मेरिट बनेगी।     आवेदन फीस - जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 300 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग - कोई फीस नहीं।  

2024-06-12 09:47:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan