
DU Vacant Seats : डीयू ने जारी की 6100 खाली सीटों की लिस्ट, 92 फीसदी सीटें पहले राउंड में फुल
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले राउंड के एडमिशन खत्म होने के बाद स्नातक प्रवेश के दूसरे राउंड के लिए 6,100 खाली सीटों की सूची जारी की है। रिक्त सीटों को उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर दिखाया गया है। 91.98 प्रतिशत (65,843) सीटें पहले ही भर चुकी हैं, उम्मीदवारों को 22 से 23 अगस्त तक अपनी (कॉलेज और कोर्स) प्रेफरेंस को फिर से तय करने का अवसर दिया गया विश्वविद्यालय का लक्ष्य 29 अगस्त से शैक्षणिक सत्र शुरू करना है। पहले दौर में 65,843 उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में अपने एडमिशन को कंफर्म किया है। डीयू कॉलेजों में स्नातक सीटों की कुल संख्या लगभग 71,600 है।डीयू ने 71,600 निर्धारित सीट होने के बाद भी 97,387 सीटें आवंटित की थीं। डीयू का कहना है कि पहली काउंसलिंग के तहत कुल 83,678 छात्रों ने आवंटन स्वीकारा था।रिकॉर्ड के अनुसार, कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस (यूजी)) के स्टेज-1 के लिए 2,45,287 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 1,85,543 आवेदकों ने कोर्स कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए अपना प्रेफरेंस डालकर स्टेज II पूरा किया। विश्वविद्यालय को कुल 1,72,18,187 प्रेफरेंसेज प्राप्त हुए।एनसीवेब में दाखिले शुरूनॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने गुरुवार को पहली कटऑफ जारी की। सबसे अधिक कटऑफ मिरांडा हाउस ने बीए-बीकॉम प्रोग्राम में 88 फीसद रखी। दाखिले आज शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। डीयू की ओर से जारी कटऑफ में मिरांडा हाउस कॉलेज ने बीकॉम प्रोग्राम में पिछले साल की अपेक्षा एक फीसदी की कमी की। विगत वर्ष यह कटऑफ 89 फीसदी थी। बीए प्रोग्राम में हिस्टी और पोलिटिकल साइंस में कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए भी 88 फीसदी है, जबकि पिछले साल यह 91 फीसदी थी। लगभग सभी कॉलेजों ने विगत वर्ष की अपेक्षा इस साल कटऑफ में कमी की है।एनसीवेब के दो स्नातक कार्यक्रम बीए और बीकॉम में दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में लगभग 15,000 सीटों पर दाखिला होना है। बीए प्रोग्राम में सीटों की कुल संख्या 9230 और बीकॉम में 5980 हैं। डीयू ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने गलत जानकारी देकर दाखिला लिया तो वह रद्द कर दिया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद ऐसा पाया जाता है, तो उसकी डिग्री रद्द कर दी जाएगी और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan