DU : दिल्ली विश्वविद्यालय में 97 हजार से ज्यादा छात्रों को सीटें आवंटित

DU : दिल्ली विश्वविद्यालय में 97 हजार से ज्यादा छात्रों को सीटें आवंटित

Delhi University Admissions : दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स की पहली आवंटन सूची जारी कर दी गयी है। कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) के तहत लगभग 97,387 उम्मीदवारों का नाम पहले राउन्ड में जारी किया गया है। यूजी के पहले साल के स्टूडेंट्स के लिए इस साल कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। पहले राउंड में 44,549 लड़कों और 52,838 लड़कियों को सीटें आवंटित की गयी हैं। सोर्स के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 243 अनाथ छात्रों और सिंगल-गर्ल चाइल्ड केटेगरी के तहत 1,339 छात्रों को सीटें आवंटित की हैं।कब तक स्वीकार करना होगा आवंटन?जिन कैंडीडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनके पास अपना आवंटन स्वीकार करने के लिए रविवार शाम 4:59 बजे तक का समय है। सूत्रों की मानें तो स्टूडेंट्स को 21 अगस्त के दिन, शाम 4 बजकर 59 मिनट्स से पहले ही फीस जमा करनी होगी। पूरी फीस जमा करने के बाद ही अगले दौर में विद्यार्थी जा सकेंगे। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रिक्त सीटों से बचने के लिए 50% अधिक आवेदन स्वीकार की नयी स्ट्रैटिजी लागू की है।बी.कॉम (ऑनर्स) में सबसे ज्यादा आवंटनडीयू के स्नातक यानि अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रमों की सूची बी.कॉम (ऑनर्स) टॉपर रहा। लगभग 10,096 उम्मीदवारों का नाम बी.कॉम (ऑनर्स) की आवंटन की सूची में शामिल है।इस साल लगभग 97 हजार छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, जो कि दाखिले के लिए निर्धारित सीटों से तीस फीसदी से ज्यादा है। यह अधिक आवंटन इसलिए किया गया है कि यदि छात्र सीट छोड़ता है तब भी कॉलेज की निर्धारित सीट खाली न रहे। पिछले साल भी डीयू ने ऐसा ही किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के 69 कॉलेजों में 71 हजार 600 के लगभग सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश के पहले चरण में कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर दो लाख 45 हजार 287 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से एक लाख 85 हजार 543 छात्रों ने कोर्स और कॉलेज के लिए अपनी प्राथमिकताएं और संयोजन भरकर सीएसएएस के दूसरे चरण को पूरा किया था। विश्वविद्यालय की ओर से सभी छात्रों के डैशबोर्ड पर एक विशेष सुविधा जोड़ी गई है, जिसके जरिए छात्र कटऑफ और रैंक का विवरण देख सकेंगे। इसके आधार पर ही छात्र को श्रेणी और कोटा के अनुसार सीट का आवंटन होगा।

2024-08-17 10:32:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan