DU PG Admission 2024: पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

DU PG Admission 2024: पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

DU PG Admission 2024:  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आम चुनाव 2024 के कारण  पोस्ट ग्रेजुएशन (CSAS PG)2024 के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम की रजिस्ट्रेशन की तारीख 5 जून, 2024 रात 11.59 बजे तक बढ़ा दी है। इससे पहले, आखिरी तारीख 25 मई, 2024 तय की गई थी। बता दें, करेक्शन विंडो 5 जून से खुली और 12 जून को समाप्त होगी। इसी के साथ डीयू ने  BA LL.B. (H), BBA LL.B. (H) और B. Tech के लिए भी आवेदन करने की आखिरी तारीख को 5 जून 2024 बढ़ा दिया है।इच्छुक उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET UG) 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 82 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in. पर आवेदन कर सकते हैं।DU PG Admission 2024: जानें- शैक्षणिक योग्यतादिल्ली विश्वविद्यालय ने  पोस्ट ग्रेजुएशन (CSAS PG)2024  में दाखिले रूप से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।जानें आवेदन फीस- दिल्ली विश्वविद्यालय  के नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के छात्रों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।- स्पोर्ट्स कोटा के तहत  BA LLB, BBA LLB (H), B.Tech प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 5 जून तक बढ़ा दिया है।DU PG Admissions 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।स्टेप 2- जिसके बाद होम पेज पर " DU PG CSAS 2024"  लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अब  CUET PG 2024 एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।स्टेप 4-  आवेदन फॉर्म भरें और एडमिशन फीस का भुगतान करेंस्टेप 5- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।स्टेप 6- प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट पर क्लिक करेंस्टेप 7- अब इसके बाद कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें। 

2024-05-28 14:52:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan