DU NCWEB Admission 2024: दिल्ली की वर्किंग और 12वीं पास महिलाएं डीयू में लें एडमिशन, एनसीडब्ल्यूईबी में एडमिशन शुरू

DU NCWEB Admission 2024: दिल्ली की वर्किंग और 12वीं पास महिलाएं डीयू में लें एडमिशन, एनसीडब्ल्यूईबी में एडमिशन शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में दाखिला प्रकिया शुरू हो गई है। दिल्ली की कामकाजी और 12वीं उत्तीर्ण महिलाओं के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। गलत जानकारी देने पर प्रवेश लिया तो दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। अगर कोर्स भी पूरा कर लिया होगा तो भी छात्रा की डिग्री को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।एक तरफ जहां डीयू के नियमित कॉलेजों में सीयूईटी से प्रवेश हो रहा है, वहीं एनसीडब्ल्यूईबी में 12वीं के अंकों के आधार पर ही स्नातक दाखिले की मेरिट बनेगी। जानकारी के अनुसार, एनसीवेब के दो स्नातक कार्यक्रम बीए और बीकॉम में दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में लगभग 15,000 सीटों पर यह बोर्ड दाखिला देगा। बीए प्रोग्राम में सीटों की कुल संख्या 9230 और बीकॉम में 5980 हैं। स्नातक में 12वीं के अंकों और परास्नातक में सीयूईटी के आधार पर दाखिला होगा।यदि किसी भी चरण में किसी उम्मीदवार के प्रवेश से संबंधित मूल दस्तावेज जाली या अवास्तविक या गलत तरीके से तैयार किये गये या किसी भी रूप मे दोषयुक्त पाए जाते हैं, तो उक्त उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस सम्बंध में बिना कोई पूर्व सूचना दिये उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।ये महत्वपूर्ण तथ्य● एनसीडब्ल्यूईबी में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण डीयू के स्नातक ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से होगा। सभी उम्मीदवारों को यहां आवेदन करना अनिवार्य है।● न्यूनतम पात्रता मानदंड के साथ ही निर्धारित अन्य नियम और शर्तें एनसीडब्ल्यूईबी प्रवेश के लिए भी लागू होंगी।● केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाली महिला उम्मीदवार ही प्रवेश के लिए पात्र होंगी।● आवेदक के नाम के साथ दिनांक एक अप्रैल 2024 या उसके बाद सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी किया हुआ ओबीसी, ईडब्लूसी प्रमाण-पत्र ही मान्य ही होगा।● बोर्ड द्वारा पुष्टि किए जाने से पहले तक सभी प्रवेश अंतिम हैं। इसके अलावा, प्रवेश के समय, उम्मीदवारों को एक शपथ-पत्र देना होगा कि वे प्रत्येक सत्र में न्यूनतम 67 फीसदी उपस्थिति बनाए रखेंगे।● विश्वविद्यालय, केंद्र, संबंधित कार्यालयों द्वारा तय की गयी समय सीमा में बदलाव का कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।● प्रवेश प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एनसीडब्ल्यूईची की छात्राओं के मार्गदर्शन लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।संस्थान की वेबसाइट से प्राप्त करें विस्तृत जानकारी● दाखिले के बारे में अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट https//ncweb.du.ac.in/से प्राप्त की जा सकती है। नामांकन छात्राएं इस वेबसाइट https//ncwebadmission.uod.ac.in/ से कर सकती हैं। संस्थान का कहना है कि इस बोर्ड के तहत आवेदन के लिए अंतिम समय सीमा की प्रतिक्षा छात्राएं न करें बल्कि शीघ्र इसको भर दें।● प्रवेश सूचना एवं शिकायतों के संदर्भ में प्रत्येक कॉलेज केंद्र से संपर्क करने के लिए ईमेल और फोन नंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर केंद्रों की पहली कटऑफ सूची से पहले जारी किया जाएगा।● प्रवेश के संबंध में किसी भी जानकारी या सूचना के लिए इस ईमेल पर helpdeskncweb@gmail.com और इस नंबर 27667640 पर संपर्क कर सकते हैं।

2024-05-30 06:47:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan