DU : डीयू में इंटर्नशिप के लिए 140 छात्रों का चयन,  हर माह मिलेंगे 10500 रुपये

DU : डीयू में इंटर्नशिप के लिए 140 छात्रों का चयन, हर माह मिलेंगे 10500 रुपये

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति इंटर्नशिप योजना के तहत नए बैच में 140 छात्रों का चयन हुआ है। इनके लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि जिंदगी में मुश्किलें बहुत आएंगी, लेकिन उन पर कैसे काबू पाया जाए, इसे सीखना बहुत जरूरी है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को इसे समझने और सीखने में मदद मिलेगी। ओरिएंटेशन के दौरान विद्यार्थियों को बुराई और अच्छाई में अंतर को समझाया जाएगा। कुलपति ने बताया कि इस बार वीसीआईएस समर इंटर्नशिप-2024 के लिए डीएसडब्ल्यू कार्यालय को 6464 आवेदन प्राप्त हुए थे। पिछली परीक्षा में एसजीपीए 8.1 या उससे अधिक वाले 1564 आवेदकों को समूह चर्चा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। ढाई दिन तक 04 समानांतर सत्रों में समूह चर्चा आयोजित की गई। समूह चर्चा के दौरान विद्यार्थियों के प्रत्येक बैच में 10-12 आवेदक शामिल थे। एसजीपीए और जीडी अंकों के उचित वेटेज के संयोजन के साथ इनमें से 140 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। इनको अब विश्वविद्यालय की 45 विभिन्न शाखाओं या अनुभागों में नियुक्त किया जाएगा। यह ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 7 जून से 6 अगस्त तक होगी, जिसमें प्रतिमाह 10,500 रुपये का वजीफा मिलेगा। यह है योजना- डीयू के अधिष्ठाता छात्र कार्यालय के माध्यम से अपने स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में ही इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से कुलपति इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) की शुरुआत की थी। - स्कीम जहां विद्यार्थियों को भविष्य के कामकाजी माहौल के अनुरूप ढालने का काम करती है, वहीं उनके कौशल में भी वृद्धि करती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को इस योजना के तहत वजीफा भी दिया जाता है।  

2024-06-08 08:51:19

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan