
DU Admission : डीयू एडमिशन के लिए आज आएगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, शुरू होंगे दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार से स्नातक के दाखिले शुरू हो जाएंगे। आज शाम 5 बजे पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। डीयू द्वारा जारी दाखिला तिथि के अनुसार छात्र ऑनलाइन दाखिला ले सकेंगे। डीयू में 71 हजार सीट के लिए लगभग दो लाख छात्रों ने अपनी प्राथमिकताएं भरी हैं, जबकि ढाई लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। डीयू ने 28 मई को पहले चरण की शुरुआत की थी। डीयू ने 69 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर कुल 79 पाठ्यक्रमों में दाखिले की घोषणा की थी। इन कॉलेजों में बीए प्रोग्राम में 183 विषयों के संयोजन उपलब्ध हैं। डीयू में आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे अधिक बीकॉम के लिए छात्रों ने आवेदन किया है। छात्रों को हर जानकारी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उनके डैशबोर्ड पर मिल रही है। अनुमानित रैंक जारी होने के कारण छात्रों को विषयों में अपनी स्थिति का अनुमान आसान हो गया है।हालांकि, डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को यह ध्यान देने की जरूरत है कि अनुमानित रैंक में पीछे रहने के बाद भी बच्चों को उनके मनचाहे विषय में दाखिला मिलने की संभावना रहती है क्योंकि ऐसे कई छात्र होते हैं जो किसी और विषय का कॉलेज में दाखिला लेते हैं।ई-मेल की सुविधा डीयू की दाखिला शाखा ने छात्रों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क, चैट-बॉट और ई-मेल सुविधा दी है, जिससे छात्रों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। डीयू ने विभिन्न कॉलेजों में भी हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।फीस भुगतान 21 तक- पहला कॉमन सीट एलोकेशन के तहत दाखिले 16 अगस्त शाम 5 बजे से शुरू होंगे- सीट स्वीकार करने और उसका सत्यापन 16 से 20 अगस्त के बीच होगा- पहली काउंसलिंग के तहत फीस भुगतान 21 अगस्त 2024 तक किया जा सकेगा।- 22 अगस्त को खाली सीटों का ब्योरा डीयू जारी करेगादूसरा चरण 25 अगस्त से- 25 अगस्त शाम पांच बजे से 27 अगस्त शाम पांच बजे तक दूसरे चरण के दाखिले होंगे- 25 से 29 अगस्त तक कॉलेज प्रमाणपत्रों का सत्यापन करेंगे।- 30 अगस्त तक अभ्यर्थी दूसरे चरण के दाखिले के तहत फीस जमा कर सकते हैंहेल्प डेस्कदाखिला संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट पर admission.uod.ac.in औरadmission.uod.ac.in की मदद ले सकते हैं। यूट्यूब लिंक www.youtube.com/@UnivofDelhi जारी किया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan