
DU 1st List 2024 UG CUET: पहले दिन 97 हजार में से 75 हजार छात्रों ने सीटों का आवंटन स्वीकारा
दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी दाखिले के पहले दिन 24 घंटों के दौरान लगभग 75 हजार छात्रों ने सीटों का आवंटन स्वीकारा है, जबकि 1241 छात्रों ने फीस का भुगतान कर प्रवेश की पुष्टि की है। दाखिला तब तक नहीं माना जाता है जब तक विद्यार्थी इसका शुल्क न जमा कर दें।डीयू के एक अधिकारी का कहना है कि 18 अगस्त आवंटन स्वीकार करने की अंतिम तिथि है, इसलिए छात्र-छात्राएं सोचकर ही दाखिला स्वीकार करें और फीस का भुगतान करें। शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्नातक प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीट आवंटन की पहली सूची 16 अगस्त शाम 5 बजे जारी कर दी थी।डीयू द्वारा सीटों से अधिक आवंटन इसलिए किया जाता है, ताकि यदि कोई छात्र सीट छोड़ता है तब भी कॉलेज की निर्धारित सीट खाली न रहे। ज्ञात हो कि डीयू के 69 कॉलेजों में 71 हजार 600 के लगभग सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाना है। इसमें 1559 प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन छात्रों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं।डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली सूची में कुल 97 हजार 387 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं। इनमें 52 हजार 838 छात्राएं और 44 हजार 549 छात्र शामिल हैं। सबसे ज्यादा 10,096 आवंटन बीकाम-ऑनर्स के लिए विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं। पहली बार शुरू किए गए सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे में 1339 और अनाथ छात्रों को 243 सीटें आवंटित की गई हैं। हालांकि, डीयू ने अभी यह जानकारी नहीं जारी है कि कुल कितनी सिंगल गर्ल चाइल्ड या अनाथ बच्चों ने दाखिला लिया है।प्रवेश के पहले चरण में कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर दो लाख पैंतालीस हजार 287 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से एक लाख 85 हजार 543 छात्रों ने कोर्स और कॉलेज के लिए अपनी प्राथमिकताएं व संयोजन भर कर सीएसएएस के दूसरे चरण को पूरा किया था।कॉलेज ने दाखिले की संख्या जारी नहीं कीशनिवार को कॉलेजों में दाखिले को लेकर शाम तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसलिए किस कॉलेज में कितने दाखिले हुए हैं इस बारे में कॉलेजों ने विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। रविवार शाम तक यह जानकारी साझा की जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan