
Delhi Nursery Admission : नर्सरी दाखिले के लिए दिल्ली के स्कूल आज जारी करेंगे दूसरी लिस्ट
दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से लेकर पहली क्लास में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। पहली ही लिस्ट जारी होने के बाद अधिकांश स्कूलों में सीटें भर चुकी हैं, लेकिन कुछ स्कूल दाखिले को लेकर सूची जारी करने जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर स्कूल आज दूसरी सूची जारी करेंगे। पहली लिस्ट में ही अधिकतर स्कूलों में ज्यादातर सीटें भर जाने के कारण कुछ ही स्कूल दूसरी लिस्ट जारी करेंगे। इसके बाद किसी और लिस्ट के जारी होने की उम्मीद बेहद कम है।ये भी पढ़ें : स्कूलों ने प्रतिबंधित मानदंडों को भी बनाया दाखिले का आधार; किस चीज के कितने अंकरोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने कहा कि सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी होगी। 10-15 सीटों पर दाखिला होना बाकी रह गया है। अभिभावक इस बार अपने बच्चों का दाखिला जरूर सुनिश्चित करें। मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि पहली लिस्ट में ज्यादातर सीटों पर दाखिला हो गया है। बची हुई सीटों के लिए सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी कर रहे हैं।शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि दूसरी लिस्ट जारी नहीं करेंगे। अगर कोई दाखिला वापस होगा तो उस स्थिति में वेटिंग लिस्ट वालों को प्राथमिकता देंगे। स्कूलों के शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन होगावहीं, दूसरी ओर दिल्ली के स्कूलों का मानक मूल्यांकन होगा। इसमें स्कूलों के शैक्षणिक प्रदर्शन से लेकर बुनियादी ढांचे सहित कई दूसरी सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसको लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले समग्र शिक्षा दिल्ली ने सर्कुलर जारी किया है। 903 स्कूलों में इसको लेकर धनराशि भी जारी कर दी गई है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan