
Delhi Home Guard Bharti : एडमिट कार्ड जारी होने के बाद दिल्ली होमगार्ड भर्ती की फिजिकल परीक्षा स्थगित
दिल्ली में होमगार्ड के 10,258 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापदंड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली होमगार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से 29 अगस्त के बीच होने वाले थे। दिल्ली होम गार्ड निदेशालय की वेबसाइट dghgenrollment.in पर इसकी सूचना दे दी गई है। कहा गया है- 'होम गार्ड स्वयं सेवक नामांकन के लिए 20-08-2024 से 29-08-2024 तक निर्धारित शारीरिक मापदंड & दक्षता परीक्षा (PMET) को अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है। नई तारीखें शीघ्र ही सूचित की जाएंगी।' आपको बता दें कि फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे, इसके बाद ये टाली गई है। यह भर्ती जनवरी-फरवरी माह में निकाली गई थी। कुल पदों में 33.33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।अलग-अलग उम्र श्रेणी के हिसाब से फिजिकल टेस्ट के बाद ही चयन होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह पद अस्थायी हैं, यानी इन्हें कुछ वर्षों के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर ही रखा जाएगा। इस भर्ती में दौड़ की कठिनता का स्तर दिल्ली पुलिस कांसटेबल जैसा रखा गया है। होमगार्ड में भी छह मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा।ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरीआवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, वर्तमान और वैध राशन कार्ड। इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर से जारी वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी बतौर निवास प्रमाण पत्र मान्य है। चयन - फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा।आयु, दौड़, मीटर में, क्वालीफाइंग समय30 वर्ष तक - 1600 मीटर 6 मिनट में30 – 40 वर्ष के बीच - 1600 मीटर 07 मिनट में40 – 45 वर्ष के बीच 1600 मीटर 8 मिनट में45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सीएपीएफ कार्मिक 1600 मीटर - 10 मिनट मेंमहिला अभ्यर्थियों के लिए30 वर्ष तक - 1600 मीटर 8 मिनट में30 – 40 वर्ष - 1600 मीटर 09 मिनट में40-45 वर्ष के बीच 1600 मीटर 10 मिनट मेंलिखित परीक्षा का पैटर्नलिखित परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।कुल 80 अंकों का पेपर होगा। इसकी अवधि 90 मिनट होगी। प्रश्न पत्र मैट्रिक स्तर का होगा(10वीं कक्षा)इन विषयों से आएंगे प्रश्न1. मैथ्स2. सामान्य विज्ञान3. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग4. दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति5. भारत का संविधान6. प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति7. भूगोल एवं सामान्य ज्ञान8. करेंट अफेयर्स
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan