Delhi Government School: यहां देखें एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

Delhi Government School: यहां देखें एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

Delhi Government School Admission 2024: डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE), दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 से 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  चक्र 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म  DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपलोड कर दिए थे। माता- पिता 17 अप्रैल को शाम 5 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर सकते हैं।DoE ने कहा कि यह एडमिशन का प्रोसेस केवल नए उम्मीदवारों (नॉन  प्लान एडमिशन) के लिए है, और जो वर्तमान में गवर्नमेंट  और गवर्नमेंट एडेड प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उन्हें  ट्रांसफर या री- एडमिशन के लिए अपने स्कूलों में  विजिट करना होगा।पहले चक्र के लिए, अलॉटमेंट लिस्ट 29 अप्रैल को अपलोड की जाएगी, और उम्मीदवारों को 30 अप्रैल से 10 मई के बीच अलॉटमेंट स्कूलों में अपने डॉक्यूमेंट्स जमा और वेरिफाई करने होंगे।डीओई ने स्पष्ट किया है कि केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता के बच्चे ही नॉन प्लान स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 9 में एडमिशन के लिए आवेदन करने के एलिजिबल हैं।REGISTRATION FORM FOR NON-PLAN ADMISSION FOR SESSION 2024-25- Direct Link आवेदन फॉर्म जमा करते समय माता- पिता को इन डिटेल्स को एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज करना होगा।- एप्लीकेशन फॉर्म नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रेजिडेंटस एंड्रेंस और  पिछले स्कूल की डिटेल्स- बच्चे का आधार नंबर- बैंक की ब्रांच और उसके IFSC नंबर के नाम के साथ बच्चे का बैंक अकाउंट नंबर- डेट ऑफ बर्थ- माता-पिता का मोबाइल नंबरएडमिशन संबंधित आधिकारिक नोटिस यहां देखें- करें क्लिकऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को काफी आसान फॉर्मेट में डिजाइन किया गया है। इसे स्मार्ट फोन से भी भरा जा सकता है। हालांकि, यदि किसी माता-पिता को इसे भरने में सहायता की आवश्यकता है, तो वे अपने नजदीकी स्कूल में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। डीओई ने कहा, डेस्क माता-पिता को ऑनलाइन फॉर्म भरने और जमा करने में भी सहायता करेगा। 

2024-04-09 12:07:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan