डीयू में एसओएल के दाखिले सोमवार से, सीयूईटी की जरूरत नहीं

डीयू में एसओएल के दाखिले सोमवार से, सीयूईटी की जरूरत नहीं

DU SOL Admission 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। इस साल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिला लेने वाले छात्रों को संस्थान कई सहूलियतें भी दे रहा है। अभ्यर्थी को दाखिले से पहले एसओएल के पोर्टल पर जाकर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट(एबीसी) पर नामांकन करना होगा। इसमें सभी अंक जमा होते जाएंगे। कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के आठ पीजी प्रोग्राम और 9 यूजी प्रोग्राम सहित पीजी डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में प्रवेश तीन जून से शुरू हो रहा है। अभ्यर्थियों को स्नातक दाखिला के लिए सीयूईटी की परीक्षा नहीं देनी है। उन्होंने बताया कि जो छात्र विश्वविद्यालय के प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि से पहले अपना प्रवेश वापस ले लेंगे, उनसे मात्र 500 रुपये ही प्रशासनिक शुल्क के रूप में फीस से काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीयूईटी की घोषणा के बाद प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि एसओएल उन उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस कर देगा। एसओएल द्वारा दाखिला दिए जाने वाले कई विषयों में सीट की बाध्यता नहीं है। एसओएल में दिल्ली या दिल्ली से बाहर का छात्र भी दाखिला ले सकता है, लेकिन उसका परीक्षा केंद्र दिल्ली ही होगा।एबीसी में नामांकन के बाद ही दाखिलाप्रो.पायल मागो ने बताया कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से छात्रों को काफी फायदा होगा। इससे छात्रों की जानकारी एसओएल के पास तो होगी ही यूजीसी के पास भी होगी। इसके लिए बस छात्र को आधार से नामांकन करना होगा। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वेबसाइट https://web.sol.du.ac.in पर इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।अनाथ बच्चों की फीस माफएसओएल में अनाथ बच्चों की फीस में छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा 8.5 सीजीपीए लाने वाले छात्राओं की अगले वर्ष की फीस माफ कर दी जाएगी।आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज:- सही भरा हुआ आवेदन पत्र-ऑनलाइन फीस भुगतान-दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो-कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्णता प्रमाण-पत्रों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी- मूल आय प्रमाण पत्र (बीपीएल राशन कार्ड)-विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)-आधार कार्ड15 जून से काम करेगा सहायता केद्र:एसओएल प्रशासन ने :छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए एक सपोर्ट सिस्टम तैयार किया है। यह सहायता केंद्र नार्थ कैंपस, पश्चिमी कैंपस के अलावा अन्य जगहों पर छात्रों की मदद करेगा। इसके तहत एसओएल के उत्तरी परिसर और पश्चिमी परिसर में छात्र व कर्मचारियों का दल उनकी मदद करेगा। इसकी शुरुआत 15 जून से होगी।स्नातक के इन विषयों में दाखिला देगा एसओएल- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनेलाइसिस)-बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज-बैचलर ऑफ आर्ट (ऑनर्स) इकोनोमिक्स-बैचलर ऑफ आर्ट (ऑनर्स) इंग्लिश-बैचलर ऑफ आर्ट (ऑनर्स) पोलिटिकल साइंस-बैचलर ऑफ आर्ट (ऑनर्स) साइकॉलजी-बैचलर ऑफ आर्ट (ऑनर्स) कॉमर्स-बीकॉम- बीए प्रोग्राम-बीए प्रोग्राम कंप्यूटर एप्लिकेशन के साथ-बीए प्रोग्राम साइकॉलजी-बीए प्रोग्राम इकोनोमिक्स-बीए प्रोग्राम एजुकेशन-बीए प्रोग्राम इंग्लिश--बीए प्रोग्राम हिंदी--बीए प्रोग्राम मैथमेटिक्स--बीए प्रोग्राम संस्कृत--बीए प्रोग्राम उर्दूयहां करें आवेदन-दाखिला के लिए एसओएल का लिंक- https://soladmission.Samarth.edu.in/-परास्नातक दाखिला के लिए लिंक: https://soladmission.Samarth.edu.in/pgइन नंबरों पर फोन कर ले सकते हैं सहायताडीयू उत्तरी परिसर -27008300, 27008301डीयू दक्षिणी परिसर-- 24151600, 24151602 

2024-06-02 07:39:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan