CUET UG : IPU में BSc-MSc डुअल डिग्री कोर्स में आवेदन की आज अंतिम तिथि

CUET UG : IPU में BSc-MSc डुअल डिग्री कोर्स में आवेदन की आज अंतिम तिथि

आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी- एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम( सीईटी कोड 137) में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है। सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर के अलावा पीसीएम की मेरिट के आधार पर भी दाखिले दिए जाएंगे। आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर गूगल फ़ॉर्म के अलावा क्यूआर कोड भी उपलब्ध है। आईपीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रोग्राम में दाखिला के लिए ऑफलाइन काउन्सलिंग 11 सितंबर और 13 सितंबर को द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी। काउन्सलिंग के दिन ही दस्तावेज सत्यापन के उपरांत रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। इस प्रोग्राम की काउन्सलिंग में वह उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर या पीसीएम के अंकों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया है।काउन्सलिंग के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 1,01,500 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट, सीईटी एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकर के फोटो लाना आवश्यक है।जिन्होंने इस प्रोग्राम की काउन्सलिंग के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल फ़ॉर्म या क्यूआर कोड के ज़रिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।यह चार-वर्षीय प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस में उपलब्ध हैं जिसमें कुल 180 सीटें उपलब्ध हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं।इस प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के डीन प्रो. अनिंद्या दत्ता ने बताया प्लेस्मेंट के समय कंपनियां अब बीटेक ग्रेजुएट की तुलना में साइंस ग्रेजुएट को तरजीह दे रही हैं। इस नए ट्रेंड को देखते हुए आने वाले समय में साइंस ग्रेजुएट की मांग बढ़ेगी।इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनो वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है।

2024-09-10 08:01:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan