
CUET-UG हाइब्रिड मोड में 15 मई से शुरू, NTA ने जारी किए जरूरी निर्देश
CUET-UG : बुधवार से कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 की परीक्षा पहली बार हाइब्रिड मोड में शुरू होने जा रही है। 15 मई से 31 मई 2024 तक परीक्षा चलेगी। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कुछ जरूरी निर्देश स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं। पेन-पेपर और कंप्यूटर बेस्ड इस एग्जाम में स्टूडेंट्स के लिए कुछ रुल्स को फॉलो करना जरूरी है। आइए जानते हैं-जरूर रखें इन बातों का ध्यान हर विषय में स्टूडेंट्स को 50 में 40 प्रश्न अटेम्पट करने होंगे जनरल टेस्ट में स्टूडेंट्स को 60 प्रश्नों में से 50 प्रश्न को सॉल्व करना जरूरी है स्टूडेंट्स को एडमित कार्ड में निर्धारित टाइम के भीतर ही सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। क्लोजिंग टाइम खत्म होने के बाद किसी भी स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, शिफ्ट ब्रेक के दौरान जिन विद्यार्थियों की अगली शिफ्ट में परीक्षा है, उन्हें निर्धारित सेंटर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। कैंडीडेट्स को सलह दी जाती है की वे अच्छी तरह अपनी टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर कोड को मैच करें रफ वर्क के लिए ब्लैंक पेपर शीट नहीं दी जाएगी और स्टूडेंट्स को टेस्ट बुकलेट में दी गई जगह पर ही रफ वर्क करना होगा टेस्ट खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स अपने साथ सिर्फ टेस्ट बुकलेट ही ले जा सकेंगे समय से पहले टेस्ट खत्म कर लेने पर भी स्टूडेंट को परीक्षा खत्म होने के बाद ही एग्जाम हॉल से बाहर भेजा जाएगा वहीं, टेस्ट खत्म कर लेने पर स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड एग्जामिनर को सौंपना होगा, साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा उनके द्वारा जमा की गई ओएमआर शीट पर उनके हस्ताक्षर के साथ-साथ पूर्व निर्धारित स्थानों पर पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर भी हों।एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी परीक्षा के दौरान किसी बायो-ब्रेक की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस साल 261 सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए लगभग 13.4 लाख स्टूडेंट्स ने कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। डीयू, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ को सबसे अधिक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan