CUET UG Exam 2024: सीयूईटी के दूसरे दिन 79.5% छात्रों ने दी परीक्षा, भटकते रहे दिल्ली के छात्र

CUET UG Exam 2024: सीयूईटी के दूसरे दिन 79.5% छात्रों ने दी परीक्षा, भटकते रहे दिल्ली के छात्र

CUET UG Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को स्नातक कोर्सों में दाखिले  के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) का आयोजन 4 विषयों के लिए किया। सीयूईटी  परीक्षा में इस बार परीक्षा के दूसरे दिन 79.5% उपस्थिति देखने को मिली। इस प्रकार दो दिन में 72 फीसदी छात्रों की मौजूदगी दर्ज की गई। गुरुवार से देश की राजधानी दिल्ली में भी परीक्षाएं शुरू हुईं लेकिन परीक्षा केंद्रों का पता लगाने में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि पहले दिन दिल्ली में सीयूईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसके लिए बाद में एडमिट कार्ड जारी किए। ऐसे में छात्रों के पास परीक्षा केंद्रों का पता लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया।सीयूईटी यूजी का यह तीसरा आयोजन हो रहा है जो कि देश सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा पहली बार हाइब्रिड मोड से आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को चार विषयों, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, अंग्रेजी और सामान्य अध्यन की परीक्षा हुई जो बुधवार को होने को प्रस्तावित थी। सीयूईटी यूजी की ऑफलाइन परीक्षा 15 से 19 मई 2024 तक आयोजित की जा रही है। वहीं कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा 21 से 24 मई 2024 तक होगी।एनटीए के साथ मिलकर सीयूईटी की व्यवस्था देख रहे यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि देशभर में सीयूईटी यूजी की परीक्षा दूसरे दिन सफलता पूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा हिन्दी, अर्थशास्त्र, मैथ्स और फिजिक्स विषयों के लिए देशभर में आयोजित की गई। सीयूईटी यूजी 2024 के लिए देशभर में कुल 1578 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।इस परीक्षा में इस कुल स्लॉट्स में 27.29% स्लॉट्स लिए परीक्षा पेन-पेपर मोड से आयोजित करना निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले  कुल छात्रों में 72% फीसदी छात्र परीक्षा में भाग ले रहे हैं इनमें आज 79.54% छात्रों ने परीक्षा दी जो पहले दिन से काफी ज्यादा है।हालांकि एनटीए के रिमाइंडर के बावजूद कई दिल्ली के छात्रों ने अपने नए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए जिससे वह गलत परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और समस्याओं से दो-चार हुए। हालांकि एनटीए ने एडमिट कार्ड परीक्षा से एक दिन पहले ही जारी किए।दिल्ली के मुस्तफाबाद के रहने वाल सारिक अंसारी ने कहा, "मैं साकेत में बने पुराने परीक्षा केंद्र में पहुंच गया जहां सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि यहां मेरी कोई परीक्षा निर्धारित है। वहां बताया गया कि मुझे पुष्पांजलि जाना होगा। मुझे नहीं बताय कि नए एडमिट कार्ड कब जारी कर दिए गए। 

2024-05-17 15:39:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan