
CUET UG : DU में अब तक स्नातक की 50 फीसदी सीटें भरीं, जानें आगे की दाखिला प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत स्नातक दाखिले के पहले चरण में ही 50 फीसदी सीटें भर गईं हैं। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त शाम पांच बजे तक कुल 46171 विद्यार्थियों ने दाखिला कराया। डीयू ने कई कॉलेजों में खाली रहने वाली सीटों को ध्यान में रखते हुए इस बार निर्धारित संख्या से 35 फीसदी से अधिक 97387 सीट आवंटित की। जिसमें पहले राउंड में 83678 छात्रों ने सीटें स्वीकार की। डीयू का कहना है कि 11224 छात्रों ने अपनी सीट पक्की कर ली है। 27613 ने दाखिला फीस भुगतान के बाद अपग्रेड का विकल्प चुना है।नॉर्थ कैंपस के कई कॉलेजों में प्रमुख विषयों में 75 फीसदी सीटें भर गई हैं। डीयू में पहली काउंसलिंग के तहत फीस भुगतान का समय 21 अगस्त शाम पांच बजे तक है। इसके बाद डीयू एक बार फिर रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। उसके बाद 25 अगस्त से दूसरी सूची के लिए दाखिला शुरू होगा। डीयू ने दूसरी काउंसलिंग के दाखिला के साथ ही 29 अगस्त से सत्र शुरू करने की घोषणा कर दी है। कॉलेजों ने अपने यहां दाखिला के साथ ही ओरिएंटेशन प्रोग्राम की तैयारी शुरू कर दी है। कई कॉलेज इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों भूमिकाओं में करने की तैयारी कर रहे हैं।डीयू में 25 से होगा दूसरी काउंसलिंग के तहत दाखिला- डीयू की दाखिला शाखा 22 अगस्त शाम पांच बजे पहले राउंड में बची खाली सीटों की सूची डैशबोर्ड पर जारी करेगा- 23 अगस्त शाम 4:59 बजे तक छात्र कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताओं को पुन: व्यवस्थित कर सकेंगे- 25 अगस्त शाम पांच बजे सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी की जाएगी- 26 अगस्त से दाखिला प्रकिया शुरू हो जाएगी- 27 अगस्त तक अभ्यर्थी सीट स्वीकार कर सकेंगे- 29 अगस्त तक अभ्यर्थी कर आवेदन स्वीकार किया जाएगा- 30 अगस्त तक फीस जमा कर छात्रों को प्रवेश पक्का करना होगा आज से ट्रायल शुरूदिल्ली विश्वविद्यालय में आज से स्पोर्ट्स के ट्रायल शुरू हो गए। अभ्यर्थी वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/?UG-Admissions/ECA-and-Sports से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 21 अगस्त को विभिन्न खेलों के लिए चयन परीक्षण आयोजित किए जाएंगे। ये परीक्षण विभिन्न महाविद्यालयों और स्थानों पर होंगे, जहां खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर सकेंगे। सभी खेलों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह नौ बजे रखा गया है। खिलाड़ियों को समय पर पहुंचने और चयन प्रक्रिया में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। चयनित खिलाड़ियों को आगामी विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से स्पोर्ट्स के ट्रायल शुरूकहां पर किन खेलों का ट्रायल होगा- बेसबॉल (पुरुष) यूनिवर्सिटी पॉलोग्राउंड, नई पुलिस लाइन के पास, किंग्सवे कैंप- शतरंज (पुरुष और महिला) शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वूमेन, वसुंधरा एनक्लेव- क्रिकेट (महिला) जीसस एंड मैरी कॉलेज, चाणक्यपुरी, दिल्ली- फेंसिंग (पुरुष और महिला) दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, सेक्टर-3, द्वारका, दिल्ली-110078- हैंडबॉल (पुरुष) केशव महाविद्यालय, पीतमपुरा, दिल्ली-110034- कबड्डी (पुरुष) आर्यभट्ट कॉलेज, बेनिटो जुआरेज़ मार्ग, नई दिल्ली- 110021- कबड्डी (महिला) श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वूमेन, पंजाबी बाग, दिल्ली-110026- खो-खो (महिला) मैत्रेयी कॉलेज, चाणक्यपुरी, दिल्ली-110021- नेटबॉल (महिला) मल्टीपरपज़ हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली-110007- शूटिंग (पुरुष और महिला) डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद, दिल्ली-110044- ताइक्वांडो (पुरुष और महिला) मल्टीपरपज़ हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली-110007- वॉलीबॉल (पुरुष) पीजीडीएवी कॉलेज, नेहरू नगर, लाजपत नगर, दिल्ली – 110065एनसीसी- एनएसएस प्रमाणपत्रों की अंक तालिका जारीएनसीसी और एनएसएस के श्रेणीवार सभी उम्मीदवारों के अंक डीयू ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा एक अधिसूचना जारी कर अपलोड किए गए ईसीए प्रमाणपत्रों के अंक और शिकायत निवारण प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। विश्वविद्यालय के सीएसएएस ईसीए सुपरन्यूमेरी कोटा के दिशानिर्देशों के अनुसार, एनसीसी और एनएसएस श्रेणियों के प्रमाणपत्रों के अंक में यदि किसी उम्मीदवार को कोई शिकायत है, तो इसे विश्वविद्यालय की ईसीए शिकायत निवारण समिति की ओर से सुलझाया जाएगा। उम्मीदवार https://forms.gle/2iJNkNnauHgF1ZDYA पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एक ही शिकायत के लिए कई फॉर्म भरने से ईसीए श्रेणी के लिए आपकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। यह शिकायत निवारण फॉर्म लिंक केवल 22 अगस्त को रात 11:59 बजे तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवारों को फॉर्म में दी गई ईमेल आईडी पर शिकायत का उत्तर प्राप्त होगा। शिकायत समिति की ओर से 24 अगस्त तक उत्तर दिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan