CUET UG :  आंसर की पर आपत्ति के लिए चुका रहे 6000 से 8000 शुल्क, आंसर-की के 80 कई उत्तर गलत, छात्र परेशान

CUET UG : आंसर की पर आपत्ति के लिए चुका रहे 6000 से 8000 शुल्क, आंसर-की के 80 कई उत्तर गलत, छात्र परेशान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने केन्द्रीय विवि में नामांकन के लिए संयुक्त विवि प्रवेश टेस्ट (सीयूईटी यूजी) लिया था। टेस्ट के बाद एनटीए ने वेबसाइट पर अलग-अलग विषयों के मॉडल उत्तर डालते हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगे थे। मॉडल उत्तर में कई तरह की त्रुटियां हैं। इसमें कई विषयों के उत्तर में आधे से अधिक प्रश्नों के उत्तर गलत हैं। इसमें जीव विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्रत्त्, कानूनी अध्ययन के प्रश्नों में सबसे अधिक त्रुटियां पाई गई हैं।इस सभी विषयों के छात्र परेशान हैं। अलग-अलग विषयों पर आपत्ति के लिए छात्र को छह से आठ हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। एक-एक पेपर में 30 से 35 उत्तर गलत होंगे तो वे कितने प्रश्नों के आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराएंगे, क्योंकि एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये देने पड़ रहे हैं। पटना के वैभव, राकेश, अमित ने बताया कि भौतिकी के आधे से अधिक प्रश्नों के उत्तर गलत दिये गये हैं। इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। एक अभिभावक ने मनोविज्ञान विषय के 34 प्रश्नों के लिए 6800 रुपये फीस दी है। पटना के कई शिक्षकों का कहना है कि मास मीडिया समेत अन्य कंप्यूटर आधारित टेस्ट के भी 35 से 36 प्रश्न गलत है। भौतिकी और रसायन में हटाए गये चैप्टर से भी प्रश्न पूछे गये हैं। लखीसराय के राकेश ने प्रोविजनल मॉडल उत्तर की जांच करने के बाद दावा किया कि 80 उत्तर गलत हैं। एनटीए ने कहा है कि सीयूईटी यूजी 2024 को लेकर कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज की है। जिन छात्रों ने 30 जून तक एनटीए को अपनी आपत्ति भेजी है, उनकी कमेटी जांच कर रही है। जांच में जिन छात्रों या सेंटर की दिक्कत सही निकलेगी, उनको 15 से 19 जुलाई के बीच दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।इस तरह की है गड़बड़ी ...लीगल स्टडीज पेपर में एक प्रश्न पूछा गया है कि भोपाल गैस त्रासदी के मद्देनजर भारत सरकार ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 1986 का पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया था। एनसीईआरटी पुस्तकों के अनुसार सही उत्तर 253 (प्रश्न पत्र का विकल्प चार) होगा। हालांकि आंसर की के अनुसार सही विकल्प अनुच्छेद 38 (प्रश्न पत्र पर विकल्प 2) है। इसी तरह कंप्यूटर साइंस पेपर में एआरपीएएनईटी के पूर्ण रूप का उत्तर, जो किताबों के अनुसार एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क है को आंसर की में स्वचालित रिसर्च प्रैक्टिकल एप्लिकेशन नेटवर्क के रूप में चिह्नित किया गया है।

2024-07-10 06:56:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan