
CUET UG 2024: आज यहां मिलेगा सिटी इंटिमेशन स्लिप का डायरेक्ट लिंक, ऐसे करना होगा डाउनलोड
CUET UG 2024 City Intimation Slip: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आज जारी होने की संभावना है। एक बार जारी हो जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in और cuetug.ntaonline.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।बता दें, यूजीसी प्रमुख, जगदीश कुमार ने अपने एक्स (ट्विटर) पेज पर परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप की तारीख शेयर की थी। उन्होंने लिखा, 'नेशनन टेस्टिंग एजेंसी 5 मई या उससे पहले सीयूईटी-यूजी के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर सकती है। एनटीए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना मई 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।CUET UG 2024 City Intimation Slip- Direct Link इस वर्ष लगभग 13 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 15 मई से किया जाएगा और 24 मई तक चलेगी। ऐसा पहली बार होगा जब परीक्षा 7 दिनों में समाप्त कर दी जाएगी। एनटीए भारत के बाहर के 26 शहरों सहित 380 शहरों में सीयूईटी (यूजी) - 2024 को हाइब्रिड मोड में आयोजित करेगा। जिसमें कंप्यूटर- बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) और पेन-एंड-पेपर मोड दोनों शामिल होंगे।इस साल CUET UG 2024 में कुल 63 टेस्ट पेपर पेश किए जाएंगे। परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जो इस प्रकार होगी।शिफ्ट 1 A- सुबह 10 बजे - 11 बजे तकशिफ्ट 1 B दोपहर 12.15 - दोपहर 1 बजे तकशिफ्ट 2 A दोपहर 3 बजे - 3.45 बजे तकशिफ्ट 2B शाम 5 बजे - शाम 6 बजे तकअन्य पेपरों में तीन शिफ्ट होंगी, जो इस प्रकार है। शिफ्ट 1- सुबह 9 बजे से 11.15 बजे तक शिफ्ट 2 - दोपहर 1.15 - 2.45 बजे तकशिफ्ट 3 - शाम 4.45 - शाम 6.15 बजे तकCUET UG 2024 City Slip: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए सिटी इंटिमेशन स्लिप करें अपलोडस्टेप 1- एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।स्टेप 2- होम पेज पर "CUET UG 2024" परीक्षा सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें।स्टेप 4- CUET UG 2024 परीक्षा के लिए आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan