CUET से अब तक नहीं भर सकी 40 फीसदी सीटें, आज से 12वीं के मार्क्स से इन कॉलेजों में होगा सीधे दाखिला

CUET से अब तक नहीं भर सकी 40 फीसदी सीटें, आज से 12वीं के मार्क्स से इन कॉलेजों में होगा सीधे दाखिला

कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में अब तक स्नातक की 40 फीसदी सीटों पर भी प्रवेश नहीं हो सका है। सीटें भरने के लिए कॉलेजों ने अब सीधे प्रवेश शुरू कर दिया है। इसके तहत इंटर में मिले अंक के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। सीएमपी डिग्री कॉलेज में बीए में मंगलवार से सीधे प्रवेश लेगा। वहीं, स्नातक के अन्य कोर्सों में दाखिले के लिए कटऑफ जारी किया गया है। उधर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में सभी पाठ्यकमों में भी 17 सितंबर से बगैर सीयूईटी वालों को ऑनलाइन प्रवेश दिए जाएंगे। इसी क्रम में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज पहले ही गैर सीयूईटी के प्रवेश शुरू कर चुका है।ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने सोमवार को बीए के साथ ही बीएससी गणित और बीएससी बायो पाठ्यक्रम में भी गैर सीयूईटी वाले छात्रों के प्रवेश की घोषणा कर दी है। प्रवेश 17 सितंबर को होंगे। पीआरओ डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि बीए और बीएससी प्रथमवर्ष में गैर-सीयूईटी छात्र जिन्होंने ईश्वर शरण में पंजीकरण कराया है, उनका प्रवेश ऑनलाइन होगा। इसके अलावा सीयूईटी के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पंजीकृत सभी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश भी ऑनलाइन माध्यम से होगा।बीकॉम के लिए कॉलेज ने कटआफ जारी किया है। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 100 अंक और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 80 अंक कटआफ निर्धारित किया गया है। सीएमपी डिग्री कॉलेज ने गैर सीयूईटी छात्रों के लिए मंगलवार से काउंसिलिंग शुरू करने की घोषणा की है। बीएससी बायो में गैर सीयूईटी छात्रों के लिए जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि घोषित होगी।नीट प्रवेश के लिए द्वितीय चरण का सत्यापन 19 तकप्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और अभिलेख सत्यापन 19 सितंबर तक किया जाएगा। 20 को मेरिट सूची जारी की जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. कविता चावला के अनुसार 23 से 26 तक ऑनलाइन च्वाइस की प्रक्रिया चलेगी। सीट आवंटन का परिणाम 28 को घोषित होगा। 30 सितंबर व एक, तीन, चार और पांच अक्तूबर को प्रवेश होगा। द्वितीय चरण में रिक्त 51 सीटों के लिए प्रवेश होना है। इसमें मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, यूनाइटेड मेडिसिटी और वाराणसी का हेरिटेज कॉलेज शामिल है।

2024-09-17 08:01:21

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan