
CUET PG Result: बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो स्नातक छात्र बने सीयूईटी पीजी के नेशनल टॉपर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कराए गए सीयूईटी (पीजी) में काशी के दो स्नातक छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधा का परचम लहराया है। बीएचयू से इतिहास विभाग के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र वेंकट आदर्श इस विषय में सीयूईटी पीजी के नेशनल टॉपर बने हैं तो संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड के छात्र भास्कर तिवारी ने संस्कृत विषय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए। सीयूईटी पीजी-2924 में बीएचयू के इतिहास विभाग के छात्र वेंकट आदर्श ने 300 में कुल 232 अंक प्राप्त किए हैं। वेंकट आदर्श ने इस विषय में देश का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। अपनी तैयारी के बारे में आदर्श ने बताया कि इतिहास विभाग के डॉ. सत्यपाल यादव के निर्देशन में चलाई जा रहीं निःशुल्क कक्षाओं से लाभ मिला। इतिहास विभाग में चल रही इन अतिरिक्त कक्षाओं और मॉक टेस्ट से विभाग के तीन दर्जन से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं। वेंकट आर्दश की सफलता पर शिवम मिश्रा, रिषु कुमार, अमित यशपाल, सत्यम राय, सूरजनाथ आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।दूसरी तरफ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड (शिक्षा शास्त्री) के छात्र भास्कर तिवारी ने संस्कृत विषय में राष्ट्रीय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि छात्र ने 300 में 282 अंक प्राप्त किए हैं। यह विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भी एक उदाहरण है। इससे पहले छात्र भास्कर तिवारी को इसी वर्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की तरफ से ‘वेदपंडित पुरस्कार’ से भी नवाजा जा चुका है। शिक्षाशास्त्र विभाग की डॉ. विशाखा शुक्ला, कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. हीरककांति, प्रो. अमित कुमार शुक्ल आदि ने छात्र को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।एनटीए के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालयों व परास्नातक कोर्सों में दाखिला देने वाले अन्य संस्थानों के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 और 28 मार्च 2024 तक किया गया। इस साल परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए 4,62,603 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और इनमें से 75 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया। जबकि 2023 में 61 फीसदी और 2022 में मात्र 55 फीसदी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan