CUET PG 2024 Answer key: परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी संपन्न, अब 'आंसर की' की बारी

CUET PG 2024 Answer key: परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी संपन्न, अब 'आंसर की' की बारी

CUET PG 2024 Answer key: सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा पूरी होने के एक दिन बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा है कि इस साल परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए 4,62,603 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। केंद्रीय विश्वविद्यालयों व परास्नातक कोर्सों में दाखिला देने वाले अन्य संस्थानों के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 और 28 मार्च 2024 तक किया गया। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) थी। सीयूईटी पीजी परीक्षा 262 शहरों में बनाए गए कुल 572 परीक्षा केंद्रों में हुई थी। इनमें 9 शहर जैसे- दुबई, मनामा, काठमांडु, रियाद और कतर आदि देश के बाहर के हैं।सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के बाद अब अगला चरण आंसर की जारी करने का है। सीयूईटी पीजी आंसर की, प्रश्नपत्र और उनके रिकॉर्डेड रिस्पॉन्सेस ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samaeth.ac.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि सीयूईटी पीजी आंसर की से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए पीजीसीयूईटी की वेबसाइट भी देखते रहें।एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए अभ्यर्थियों उनकी उत्तरपुस्तिका देने का मौका दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिका आंसर की के साथ जारी की जाएंगी। सीयूईटी पीजी आंसर की 2024 पर आपत्तियां ऑनलाइन जी जाएंगी। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ ही अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों का विशेषज्ञों द्वारा रिव्यू किया जाएगा इसके बाद फाइनल आंसर की रिजल्ट तैयार किया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्ट वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जारी किया जाएगा।एनटीए ने कहा कि इस बार सीयूईटी पीजी की खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और इनमें से 75 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया। जबकि 2023 में 61 फीसदी और 2022 में मात्र 55 फीसदी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। इस बार प्रत्येक विषय की सीयूईटी परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई है।

2024-03-30 17:18:26

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan