CTET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें आवेदन

CTET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें आवेदन

सीबीएसई ने सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक CTET वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 16 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं और परीक्षा की तारीख  1 दिसंबर तय की गईहै। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा प्राथमिक (कक्षा पहली से पांचवी) और उच्च प्राथमिक (छठी से आंठवीं स्तरों पर शिक्षक बनने का लक्ष्य रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक योग्यता परीक्षा है। इच्छुक उम्मीदवार आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर सीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैंआवेदन से पहले पढ़ ले ये बातेंआपको बता दें कि अगर आप नहीं चाहते हैं कि आवेदन में कोई गड़बड़ हो तो आवेदन करते समय सी डिटेल्स और नवीनतम फोटोग्राफ और उनकी स्कैन की गई फोटोज और साइन अपलोड करें। आवेदन के बाद और अपेक्षित शुल्क सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना होगा। एक बार परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार की डिटेल्स को बदला/संपादित नहीं किया जा सकता है। हालांकि डिटेल्स (परीक्षा के शहर को छोड़कर) में सुधार की सुविधा दी जा सकती है। इसके बारे में जानकारी सीटीईटी की वेबसाइट पर दी जाएगी।ऐसे करें CTET December 2024 के लिए आवेदनसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएंयहां दिए गए लिं Apply Online” पर क्लिक करेंएप्लीकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन नंबर को सेव करके रखें। अपनी स्कैन फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आप एग्जाम फीस भर सकते हैं। अब इस पेज का स्क्रीनशॉट भविष्य के लिए रख लें। 

2024-09-18 16:50:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan