
CTET कल, परीक्षा के बाद 15 दिनों तक रखनी होगी वीडियो रिकॉर्डिग
CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को पटना सहित 16 जिलों में हो रही है। कदाचार मुक्त और किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए हर केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इस वीडियो रिकॉर्डिंग को हर केंद्र को अगले 15 दिनों तक रखना है। इसकी जांच सीबीएसई खुद किसी भी दिन कर सकती है। इसको लेकर सभी केंद्रों को दिशा निर्देश दे दिये गये हैं। पटना के अलावा भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, रोहताज, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली में केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। प्रथम पाली में पेपर सेकेंड होगा। यह सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक होगी। बता दें कि सीटीईटी एक बार ऑनलाइन ली गई थी। लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया और फिर ऑफलाइन परीक्षा ली गयी।केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट जुलाई 2024) में जो उम्मीदवार शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है।CTET July Admit Card 2024- सीधा लिंकCTET परीक्षा के दिन लेकर जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट्सपरीक्षा के दिन, सीटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले पंजीकृत उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। बता दें, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसी के साथ परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपने साथ रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर दिखा सके।एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूर करें वेरिफाईसीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार वेरिफाई करना जरूरी है। एडमिट कार्ड में नाम, फोटो, सिग्नेचर आदि चेक कर लें, कि वे सही ढंग से प्रिंट किया गया है या नहीं। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तुरंत सीबीएसई से संपर्क करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan