
CSPGCL Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता समेत खास बातें
CSPGCL Recruitment 2024 for 140 posts: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कपंनी लिमिटेड (CSPGCL) ने डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवारों के भर्ती निकाली है। आवेदन करने की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2024 है, इसलिए उम्मीदवार जल्दी ही आवेदन करें, कहीं ऐसा न हो आप आवेदन करने से छूट जाएं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 140 ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार को भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाना होगा।किन -किन विभागों में कितनी भर्ती निकली हुई है-1. स्नातक अप्रेंटिस पद- 65 पद2. डिप्लोमा अप्रेंटिस- 55 पद3. स्नातक (जनरल ब्रांच) अप्रेंटिस- 20योग्यता-1. जिन उम्मीदवारों का nats.education.gov.in वेबसाइट पर 100 फीसदी पूरी प्रोफाईल होगी, वे आवेदन के लिए योग्य होंगे।2. स्नातक अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।3. डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास स्टेट टेक्निकल बोर्ड/मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।4. स्नातक (जनरल ब्रांच) अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में (BSc या BCA/BBA) की डिग्री होनी आवश्यक है।स्टाईपैंड-1. स्नातक अप्रेंटिस पद पर उम्मीदवार को हर महीने 9 हजार रुपये स्टाईपैंड मिलेगा।2. डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर उम्मीदवार को हर महीने 8 हजार रुपये का स्टाईपैंड दिया जाएगा।3. स्नातक (जनरल ब्रांच) अप्रेंटिस पद पर उम्मीदवार को हर महीने 9 हजार रुपये स्टाईपैंड के रूप में दिए जाएंगे।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कपंनी लिमिटेड (CSPGCL) भर्ती नोटिफिकेशन लिंकइच्छुक और योग्य कैंडिडेट को आवेदन कपंनी के पते पर डाक द्वारा भेजना होगा या फिर स्वयं जाकर भी आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है।ऑफिस का पता – कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण)विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कपंनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला- कोरबा (छत्तीसगढ़)- 495677
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan