
CSL Recruitment 2024: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में 20 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
CSL Recruitment 2024: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड(सीएसएल) ने इंजीनियर, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, असिस्टेंट फायर ऑफिसर और अकाउंटेंट समेत कुल 20 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 04 अक्टूबर 2024 से हुई थी।वैकेंसी डिटेल्स : कुल पद 20असिस्टेंट इंजीनियर(मैकेनिकल)-03 पदअसिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-08 पदअसिस्टेंट इंजीनियर ( इलेक्ट्रॉनिक्स) -01 पदअसिस्टेंट इंजीनियर (मेंटेंनेस) - 03 पदअसिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - 01 पदअसिस्टेंट फायर ऑफिसर - 02 पदअकाउंटेंट - 02 पदआयु सीमा : नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की 30 अक्टूबर 2024 तक आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार दिव्यांगजनों और एक्स-सर्विसमेन को आयुसीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। हालांकि, केवल आयुसीमा में छूट के बाद भी उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।सेलेक्शन प्रक्रिया :सीएसएल में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए दो फेज में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। फेज 1 में ऑनलाइन टेस्ट होगा। जिसमें 40 अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और 40 अंकों के डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। वहीं, उम्मीदवारों को फेज 2 एग्जाम में काम के अनुभव का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देना होगा। जिसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।एग्जाम पैटर्न : ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन टेस्ट पार्ट-ए(जनरल) और पार्ट-बी(डिसिप्लिन) दो भाग में होंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। पार्ट-ए में जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश, रिजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न होंगे। पार्ट-बी में डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए कुल 90 मिनट निर्धारित किए गए हैं। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में अनारक्षित वर्ग के लोगों को कुल 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।ओबीसी वर्ग के लोगों को 45 % अंक हासिल करने होंगे। एस/एसटी वर्ग के लोगों के लिए परीक्षा पास करने के लिए 40 % अंक लाने होंगे। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए भी परीक्षा में पास होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार फेज-2 एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan