
CSIR UGC NET : सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, प्रश्न ड्रॉप, कई के मल्टीपल आंसर
CSIR UGC NET : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की में 25 जुलाई को आयोजित पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान के पेपर से एक प्रश्न हटा दिया गया है। 25 जुलाई को ही हुई मैथमेटिकल साइंस पेपर के कई प्रश्नों और 26 जुलाई (पहली शिफ्ट) को लाइफ साइंसेज के पेपर के एक प्रश्न के कई उत्तर देखें गए हैं।सीएसआईआर नेट के सूचना बुलेटिन के अनुसार, यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है, तो अंकों का लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिन्होंने प्रश्न अटेम्प्ट किया है। ऐसे मामलों में जहां एक और विकल्प सही है, तो उन सभी उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे जिन्होंने किसी एक सही विकल्प को चुना है (गणितीय विज्ञान के भाग सी को छोड़कर)।सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 9 अगस्त को जारी की गई थी। फाइनल आंसर-की आने के साथ ही एनटीए द्वारा जल्द ही रिजल्ट की घोषणा करने की उम्मीद है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम जारी होने पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि से नतीजे चेक कर सकेंगे।सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 187 शहरों में 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। यूजीसी नेट की तरह सीएसआईआर यूजीसी नेट के स्कोर का इस्तेमाल भी पीएचडी दाखिले के लिएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan