
CSIR UGC NET 2024 : सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, csirnet.nta.ac.in पर करें अप्लाई
CSIR UGC NET 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी वाले सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते सकते हैं। आपको बता दें कि सीएसआईआरयूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 तक बढ़ाई गई है।सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां:सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन शुरू होने की तिथि - 1 मई 2024सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन की बढ़ी हुई अंतिम तिथि - 27 मई 2024परीक्षा तिथि - 25, 26 व 27 जून 2024आवेदन योग्यता :सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदकों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/ इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस /बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/ एमबीबीएस होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए संबंधित पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए। आपको बता दें कि एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मई 2024 से शुरू कर दी थी। उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 21 मई 2024 तक आवेदन करते थे। लेकिन एनटीए ने अभ्यर्थियों को अब एक सप्ताह तक आवेदन करने का और मौका दिया है। सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन 25, 26 व 27 जून को होगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी छात्रों के लिए 600 रुपये और एससी व एसटी, दिव्यांगों के लिए 325 रुपये निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन से हपले सभी शर्तें जानने के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट की वेबसाइट जरूर देख लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan