
CSIR UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार, जानें आधिकारिक वेबसाइट पर कैसे कर सकेंगे चेक
CSIR UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जल्द जारी करेगा। ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर भी रिजल्ट डिटेल देख सकते हैं।हालांकि एजेंसी की ओर से एनटीए सीएसआईआर रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह की डेट या टाइम की घोषणा नहीं हुई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अकाउंट लॉगिन करने व स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी।सीएसआईआई यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को आयोजित हुई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी, पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे-12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक की थी। 27 जुलाई को परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में हुई थी। परीक्षा 187 शहरों के 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और 2,25,335 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।एजेंसी ने 9 अगस्त, 2024 को प्रोविजिनल आंसर की जारी की थी। ऑब्जेक्शन विंडो 11 अगस्त 2024 तक खुली थी। उम्मीदवार को प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपए फीस का भुगतान करना था।एजेंसी ने कहा कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट इन आपत्तियों को वेरीफाई करेंगे और सही पाए जाने पर फाइनल आंसर की को संशोधित किया जाएगा। सीएसआईआर नेट के परिणाम फाइनल आंसर की का प्रयोग करके तैयार किए जाते हैं। जानें सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-1. सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।2. परिणाम जारी होने के बाद होम पेज पर उपलब्ध CSIR UGC NET 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।3. लॉगिन डिटेल भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।5. परिणाम को भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।6. रिजल्ट की आप हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan